रांची: राजधानी में हरमू पंचमुखी मंदिर के पास अवैध कब्जे को लेकर लोगों में आक्रोश (People uproar over encroachment near Harmu) देखा जा रहा है. गुस्साए स्थानीय लोगों ने वहां काम कर रहे मजदूरों से मारपीट की और उन्हें मौके भगा दिया है. इसको लेकर लोगों का हंगामा काफी उग्र नजर आ रहा (illegal occupation near Harmu) है. हंगामे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.
हरमू पंचमुखी मंदिर के पास अवैध कब्जे को लेकर लोगों का हंगामा, मजदूरों से मारपीट कर उन्हें भगाया - रांची न्यूज
रांची के हरमू पंचमुखी मंदिर के पास अवैध कब्जे को लेकर लोगों का हंगामा (People uproar over encroachment near Harmu) हो रहा है. लोगों ने यहां काम करने आए मजदूरों से मारपीट की और उन्हें वहां से भगा दिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.
रांची
रांची: राजधानी में हरमू पंचमुखी मंदिर के पास अवैध कब्जे को लेकर लोगों में आक्रोश (People uproar over encroachment near Harmu) देखा जा रहा है. गुस्साए स्थानीय लोगों ने वहां काम कर रहे मजदूरों से मारपीट की और उन्हें मौके भगा दिया है. इसको लेकर लोगों का हंगामा काफी उग्र नजर आ रहा (illegal occupation near Harmu) है. हंगामे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.