ETV Bharat / state

हरमू पंचमुखी मंदिर के पास अवैध कब्जे को लेकर लोगों का हंगामा, मजदूरों से मारपीट कर उन्हें भगाया - रांची न्यूज

रांची के हरमू पंचमुखी मंदिर के पास अवैध कब्जे को लेकर लोगों का हंगामा (People uproar over encroachment near Harmu) हो रहा है. लोगों ने यहां काम करने आए मजदूरों से मारपीट की और उन्हें वहां से भगा दिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

People uproar over encroachment near Harmu Panchmukhi temple in Ranchi
रांची
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 12:09 PM IST

रांची: राजधानी में हरमू पंचमुखी मंदिर के पास अवैध कब्जे को लेकर लोगों में आक्रोश (People uproar over encroachment near Harmu) देखा जा रहा है. गुस्साए स्थानीय लोगों ने वहां काम कर रहे मजदूरों से मारपीट की और उन्हें मौके भगा दिया है. इसको लेकर लोगों का हंगामा काफी उग्र नजर आ रहा (illegal occupation near Harmu) है. हंगामे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

रांची: राजधानी में हरमू पंचमुखी मंदिर के पास अवैध कब्जे को लेकर लोगों में आक्रोश (People uproar over encroachment near Harmu) देखा जा रहा है. गुस्साए स्थानीय लोगों ने वहां काम कर रहे मजदूरों से मारपीट की और उन्हें मौके भगा दिया है. इसको लेकर लोगों का हंगामा काफी उग्र नजर आ रहा (illegal occupation near Harmu) है. हंगामे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.