रांचीः झारखंड को तीन दिन पहले कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) का 7 लाख 43 हजार 770 डोज मिला है. इसके बावजूद शनिवार को राजधानी के टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centers) पर लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने पहुंचे लोगों की लंबी-लंबी कतार खड़ी है. यह स्थिति रिम्स, सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्रों पर ही नहीं, बल्कि जिले के 75 टीकाकरण केंद्रों की है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, इन जिलों में नहीं हुआ टीकाकरण
रिम्स स्थित टीकाकरण केंद्र पर अलग-अलग इलाकों से पहुंचे अरविंद, श्रवण, पिंकी, अदिति ने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर कुछ भी अच्छा नहीं है. अरविंद कहते हैं कि सुबह 10 बजे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन दो बजे तक टीका नहीं लगा. उन्होंने कहा कि कभी लंच टाइम, तो कभी टीका नहीं होने की बात कह कर इंतजार करवाया जा रहा है. वहीं, पैरवी वाले लोग धड़ल्ले से टीका लगवाकर निकल रहे हैं. अदिती कहती हैं कि घंटों से लाइन में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि कोई सही जानकारी भी देने वाला नहीं है.
सुचारू रूप से हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ शशि भूषण खलखो ने कहा कि किसी टीकाकरण केंद्र से कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि जिले में 74-75 केंद्र है और सभी केंद्रों पर कोविशील्ड का टीका उपलब्ध है. डॉ शशि भूषण ने कहा कि कोवैक्सीन का टीका उपलब्ध नहीं है. इससे थोड़ा-बहुत टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ दिख रही होगी.