ETV Bharat / state

रांची के तालाबों में बढ़ रही गंदगी से लोग परेशान, सफाई के लिए जल्द लगेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट- नगर आयुक्त

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 1:00 PM IST

रांची के तालाबों की स्थिति बद से बदतर है. यह हम नहीं बल्कि कैमरे में कैद तस्वीरें बता रही हैं. बांधगाड़ी, रिम्स, करमटोली तालाब हो या फिर तिरिल तालाब, सभी की स्थिति बद से बदतर है. इसमें पसरी गंदगी से लोग खासे परेशान हैं.

People getting worried due to increasing pollution in ponds of Ranchi
रांची
जानकारी देते नगर आयुक्त

रांची: बारिश का मौसम आते ही शहर की कई व्यवस्थाएं चरमरा जाती हैं. खासकर निगम की व्यवस्थाओं का पोल खुलने लगता है. इस वर्ष भी बारिश में निगम की व्यवस्थाओं से लोग परेशान हैं. तालाबों के साफ-सफाई की बात करें तो अत्यधिक बारिश की वजह से सड़क का गंदा पानी तालाबों में प्रवेश कर रहे हैं. लेकिन इसको रोकने की व्यवस्था निगम के तरफ से अब तक नहीं की गई है. कई इलाकों में तालाब गंदा होने की वजह से स्थानीय लोग खासा परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें- रांची के करम टोली तालाब में अचानक मरने लगी मछलियां, बदबू से लोग हुए परेशान

रांची नगर निगम क्षेत्र की बात करें तो कई ऐसे तालाब हैं, जो गंदगी से भरे हुए हैं. लेकिन प्रशासन की इस पर नजर नहीं जा रही है. शहर की बांधगाड़ी, रिम्स, करमटोली और तिरिल बस्ती के तालाब की हालत काफी दयनीय है. इन सभी तालाबों में पसरी गंदगी से इनकी स्थिति बद से बदतर हो गयी है.

तालाबों में गंदगी से लोग परेशान: शहर के सभी तालाबों में पड़ी गंदगी की वजह से तालाब के आसपास के लोगों को भी अत्यधिक समस्या हो रही है. इस बाबत लोगों का कहना है कि समय पर निगम की तरफ से तालाबों की साफ-सफाई नहीं की जाती, जिस वजह से गंदगी का अंबार लग जाता है. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण से भी सड़क के गंदे पानी तालाबों में बह रहे हैं.

तालाबों की मछलियों को सीधा नुकसान: लोगों ने बताया कि तालाब में प्रदूषण होने से लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन पानी में रह रही मछलियों को भी इससे सीधा नुकसान पहुंच रहा है. लेकिन नगर निगम के कर्मचारी इसको लेकर कतई गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.

सड़क का गंदा पानी तालाबों में जाता हैः तालाबों की खराब स्थिति को लेकर नगर निगम के आयुक्त शशि रंजन बताते हैं कि शहर में हो रही अत्यधिक बारिश की वजह से निश्चित रूप से तालाबों में गंदगी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अगर रांची बड़ा तालाब की बात करें तो उसके आसपास व्यवसायिक इलाके बन गए हैं. जिस वजह से आसपास के प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गंदगी ड्रेनेज सिस्टम के माध्यम से तालाब में चली जाती है, इसलिए तालाब का पानी गंदा हो रहा है.

एसटीपी का किया जा रहा निर्माण- नगर आयुक्त: राजधानी के प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गंदे पानी को साफ करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाने की व्यवस्था की जा रही है, जो कि कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी. प्लांट बनने से प्रतिष्ठानों से निकलने वाला गंदा पानी ट्रीटमेंट के बाद तालाब में जाएगा, जिससे तालाब में सिर्फ साफ पानी ही जा पाएगा.

तालाबों के सौंदर्यीकरण का भी हो रहा काम- नगर आयुक्त: वहीं उन्होंने कहा कि अन्य तालाबों में बारिश के पानी को रोकने के लिए व्यवस्था नहीं की गई है. जिस वजह से भी सड़क का गंदा पानी तालाब में चला जाता है. इन्हीं सब को देखते हुए कई तालाबों के सुंदरीकरण के भी कार्य शुरू हो रहे हैं, जिससे तालाबों का संरक्षण किया जा सकेगा.

स्थानीय लोग भी तालाब की सफाई का रखें ख्याल: कई बार स्थानीय लोग पूजा-पाठ के सामान फेंक देते हैं. जिस वजह से तालाब गंदा होता है. वैसे लोगों से भी नगर आयुक्त ने आग्रह करते हुए कहा कि तालाबों की साफ-सफाई को लेकर गंभीर रहें ताकि आसपास रहने वाले लोगों को समस्या ना हो.

बता दें कि सावन में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़क और बाहर का गंदा पानी तालाब में जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि बरसात के मौसम में तालाबों की साफ सफाई के लिए निगम के कर्मचारी एवं अधिकारियों को पहले से इंतजाम रखना चाहिए ताकि तालाब में बारिश की वजह से गंदा पानी न जा सके. अब देखने वाली बात होगी कि नगर निगम के द्वारा की जा रही पहल से रांची के तालाब कितने साफ हो पाते हैं.

इसे भी पढ़ें- Save Vivekanand Sarovar: घंटा और ढोल बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश, रांची बड़ा तालाब को बचाने की कवायद

जानकारी देते नगर आयुक्त

रांची: बारिश का मौसम आते ही शहर की कई व्यवस्थाएं चरमरा जाती हैं. खासकर निगम की व्यवस्थाओं का पोल खुलने लगता है. इस वर्ष भी बारिश में निगम की व्यवस्थाओं से लोग परेशान हैं. तालाबों के साफ-सफाई की बात करें तो अत्यधिक बारिश की वजह से सड़क का गंदा पानी तालाबों में प्रवेश कर रहे हैं. लेकिन इसको रोकने की व्यवस्था निगम के तरफ से अब तक नहीं की गई है. कई इलाकों में तालाब गंदा होने की वजह से स्थानीय लोग खासा परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें- रांची के करम टोली तालाब में अचानक मरने लगी मछलियां, बदबू से लोग हुए परेशान

रांची नगर निगम क्षेत्र की बात करें तो कई ऐसे तालाब हैं, जो गंदगी से भरे हुए हैं. लेकिन प्रशासन की इस पर नजर नहीं जा रही है. शहर की बांधगाड़ी, रिम्स, करमटोली और तिरिल बस्ती के तालाब की हालत काफी दयनीय है. इन सभी तालाबों में पसरी गंदगी से इनकी स्थिति बद से बदतर हो गयी है.

तालाबों में गंदगी से लोग परेशान: शहर के सभी तालाबों में पड़ी गंदगी की वजह से तालाब के आसपास के लोगों को भी अत्यधिक समस्या हो रही है. इस बाबत लोगों का कहना है कि समय पर निगम की तरफ से तालाबों की साफ-सफाई नहीं की जाती, जिस वजह से गंदगी का अंबार लग जाता है. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण से भी सड़क के गंदे पानी तालाबों में बह रहे हैं.

तालाबों की मछलियों को सीधा नुकसान: लोगों ने बताया कि तालाब में प्रदूषण होने से लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन पानी में रह रही मछलियों को भी इससे सीधा नुकसान पहुंच रहा है. लेकिन नगर निगम के कर्मचारी इसको लेकर कतई गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.

सड़क का गंदा पानी तालाबों में जाता हैः तालाबों की खराब स्थिति को लेकर नगर निगम के आयुक्त शशि रंजन बताते हैं कि शहर में हो रही अत्यधिक बारिश की वजह से निश्चित रूप से तालाबों में गंदगी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अगर रांची बड़ा तालाब की बात करें तो उसके आसपास व्यवसायिक इलाके बन गए हैं. जिस वजह से आसपास के प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गंदगी ड्रेनेज सिस्टम के माध्यम से तालाब में चली जाती है, इसलिए तालाब का पानी गंदा हो रहा है.

एसटीपी का किया जा रहा निर्माण- नगर आयुक्त: राजधानी के प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गंदे पानी को साफ करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाने की व्यवस्था की जा रही है, जो कि कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी. प्लांट बनने से प्रतिष्ठानों से निकलने वाला गंदा पानी ट्रीटमेंट के बाद तालाब में जाएगा, जिससे तालाब में सिर्फ साफ पानी ही जा पाएगा.

तालाबों के सौंदर्यीकरण का भी हो रहा काम- नगर आयुक्त: वहीं उन्होंने कहा कि अन्य तालाबों में बारिश के पानी को रोकने के लिए व्यवस्था नहीं की गई है. जिस वजह से भी सड़क का गंदा पानी तालाब में चला जाता है. इन्हीं सब को देखते हुए कई तालाबों के सुंदरीकरण के भी कार्य शुरू हो रहे हैं, जिससे तालाबों का संरक्षण किया जा सकेगा.

स्थानीय लोग भी तालाब की सफाई का रखें ख्याल: कई बार स्थानीय लोग पूजा-पाठ के सामान फेंक देते हैं. जिस वजह से तालाब गंदा होता है. वैसे लोगों से भी नगर आयुक्त ने आग्रह करते हुए कहा कि तालाबों की साफ-सफाई को लेकर गंभीर रहें ताकि आसपास रहने वाले लोगों को समस्या ना हो.

बता दें कि सावन में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़क और बाहर का गंदा पानी तालाब में जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि बरसात के मौसम में तालाबों की साफ सफाई के लिए निगम के कर्मचारी एवं अधिकारियों को पहले से इंतजाम रखना चाहिए ताकि तालाब में बारिश की वजह से गंदा पानी न जा सके. अब देखने वाली बात होगी कि नगर निगम के द्वारा की जा रही पहल से रांची के तालाब कितने साफ हो पाते हैं.

इसे भी पढ़ें- Save Vivekanand Sarovar: घंटा और ढोल बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश, रांची बड़ा तालाब को बचाने की कवायद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.