रांची: लॉकडाउन के दौरान दिन रात प्रशासन के लोग सड़कों पर हैं और लोगों को समझा-बुझाकर घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. तमाम चौक-चौराहों पर दुकान आदि बंद हैं. ऐसे में आम राहगीरों तक जरूरत के सामान पहुंचाने के लिए कई संगठन, पुलिसकर्मी और आम लोग आगे आ रहे हैं.
चौक-चौराहों में कई ऐसे लोग मिल रहे हैं जो पुलिसकर्मियों, रिक्शा चालक या फिर गरीबों के बीच जरूरत के सामान देने का काम कर रहे हैं. पूरे देशभर में लॉकडाउन है और ऐसे में सड़कों पर अपनी ड्यूटी पुलिसकर्मी निभा रहे हैं. ऐसे में उनको पानी चाय देने के लिए कई समाजसेवी लोग आगे आ रहे हैं और जरूरत का सामान देने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंडः कोरोना कहर के बीच आम जनता को आसानी से मिलेगा राशन, सरकार ने उठाए ये कदम
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया है. पीएम ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें तभी जाकर संकट की घड़ी से भारत उभर सकेगा.