रांचीः माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव के साथ रांची-गुमला मार्ग को जाम कर दिया है. हालांकि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जोर-शोर से काम कर रही है. आधा दर्जन से ज्यादा भू-माफियाओं को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं रांची एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए नगड़ी थानेदार को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः Subhash Munda Murder: रात दो बजे तक भीड़ से जूझते रहे डीआईजी- एसएसपी, आज रांची बंद
शव के साथ सड़क जामः बुधवार की रात आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर रांची डीआईजी और एसएसपी ने वापस भेज दिया था और देर रात ही सुभाष मुंडा का पोस्टमार्टम भी रिम्स में करवा दिया गया था, लेकिन जैसे ही गुरुवार की सुबह सुभाष का शव दलादली पहुचा. स्थानीय एक बार फिर से आक्रोशित हो गए, उन्होंने सड़क पर उतरकर सुभाष के शव के साथ रांची-गुमला मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. रांची पुलिस के कई अफसर मौके पर पहुंच भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. उधर रांची अन्य इलाके रातू, पिस्का मोड़, ओरमांझी सहित अन्य क्षेत्रों में भी आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया है. नगड़ी रेलवे ट्रैक को भी लोगों ने जाम कर दिया है.
थानेदार को घटना की जानकारी तक नहीः सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि नगड़ी इलाके में इतनी बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया, लेकिन घटना के आधे घंटे बाद तक नगड़ी थानेदार को मामले की जानकारी तक नहीं थी. एसएसपी किशोर कौशल के अनुसार वारदात को लेकर नगड़ी थानेदार के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है. यही वजह है कि रांची एसएसपी ने नगड़ी थानेदार ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है. 2018 बैच के दारोगा रोहित कुमार को नगड़ी का नया थानेदार बनाया गया है.
क्या है पूरा मामलाः गौरतलब है कि बुधवार की रात रांची के दलादली चौक के पास बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी और माकपा नेता सुभाष मुंडा को गोलियों से भून डाला था. अपराधियों ने सुभाष को सात से आठ गोलियां मारी, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गयी. इस वारदात को चार की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया जब सुभाष अपने छोटे भाई अमित मुंडा और कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय में बैठे हुए थे. घटना बुधवार रात आठ बजे की है. दलादली चौक बगीचा टोली निवासी सुभाष मुंडा माकपा राज्य कमेटी के सदस्य थे. वह मांडर और हटिया विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं.
एफएसएल और डॉग स्क्वायड ने की जांचः वहीं हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. पुलिस को सुभाष हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिस पर काम किया जा रहा है.