ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः आसमान छू रही फल की कीमत, बजट में ही लोग कर रहे खरीदारी - रांची फल मार्केट की खबरें

भक्ति और आस्था के बीच किसी भी सामान का कोई मोल नहीं होता है यही वजह है कि श्रद्धालु खर्च की परवाह किए बगैर फल की खरीदारी कर रहे हैं और वैश्विक महामारी के काल में अपने बजट के हिसाब से खरीदारी भी कर रहे हैं.

people-are-buying-less-fruit-due-to-increase-in-price-of-fruit-in-ranchi
आसमान छू रही फल की कीमत
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 9:25 PM IST

रांचीः शारदीय नवरात्र में फल का खास महत्व होता है. इसको लेकर राजधानी रांची के तमाम फल बाजार पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गई है. वहीं पूजा को लेकर फलों की मांग के साथ-साथ कीमत में भी काफी वृद्धि हुई है, इस बार सभी तरह के फलों में 20% की वृद्धि हुई है. 9 दिन तक मां दुर्गा की आराधना में लीन रहने वाले भक्त फलाहार पर रहते हैं. जिसको लेकर फलों की मांग और कीमत दोनों बढ़ गई है, ग्राहकों को ताजा फल मिल तो रहा है जिसको लेकर लोग महंगाई को भी नजरअंदाज कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
आसमान छू रही फलों की कीमतरांची में फल दूसरे राज्यों से आती है पूजा के दौरान फलों की मांग को पूरा करने के लिए थोक विक्रेताओं ने अपनी स्टॉक बढ़ा दिया है. मां दुर्गा के भक्तों को आसानी से ताजा फल मिल सके. थोक विक्रेताओं की मानें तो फल की कीमत में 20% की बढ़ोतरी हुई है. जिसका कारण है उत्पादन में कमी और ट्रांसपोर्टिंग चार्ज में वृद्धि है. वहीं कई जगहों में बाढ़ आने की वजह से भी फलों के कीमतों में वृद्धि हुई है लेकिन थोक विक्रेता भक्तों के लिए फल की कमी ना हो इसको लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रखी है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: नक्शे की पेंच में फंसा आशियाने का सपना


बजट देखकर कर रहे खरीदारी

कोरोना काल में लोग अपने जीवन को पटरी पर लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं महंगाई चरम पर है, लिहाजा मां की आराधना सीमित खर्च में ही कर रहे हैं. खुदरा फल विक्रेता की मानें तो लोग अपने बजट से कटौती कर से फल की खरीदारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से पिछले बार की तुलना में इस बार बिक्री काफी कम हो रही है क्योंकि लोगों की ना तो आमदनी नहीं है और ना उनके पास ज्यादा पैसे हैं, जिस कारण वह फल की खरीदारी में कटौती कर रहे हैं.

रांचीः शारदीय नवरात्र में फल का खास महत्व होता है. इसको लेकर राजधानी रांची के तमाम फल बाजार पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गई है. वहीं पूजा को लेकर फलों की मांग के साथ-साथ कीमत में भी काफी वृद्धि हुई है, इस बार सभी तरह के फलों में 20% की वृद्धि हुई है. 9 दिन तक मां दुर्गा की आराधना में लीन रहने वाले भक्त फलाहार पर रहते हैं. जिसको लेकर फलों की मांग और कीमत दोनों बढ़ गई है, ग्राहकों को ताजा फल मिल तो रहा है जिसको लेकर लोग महंगाई को भी नजरअंदाज कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
आसमान छू रही फलों की कीमतरांची में फल दूसरे राज्यों से आती है पूजा के दौरान फलों की मांग को पूरा करने के लिए थोक विक्रेताओं ने अपनी स्टॉक बढ़ा दिया है. मां दुर्गा के भक्तों को आसानी से ताजा फल मिल सके. थोक विक्रेताओं की मानें तो फल की कीमत में 20% की बढ़ोतरी हुई है. जिसका कारण है उत्पादन में कमी और ट्रांसपोर्टिंग चार्ज में वृद्धि है. वहीं कई जगहों में बाढ़ आने की वजह से भी फलों के कीमतों में वृद्धि हुई है लेकिन थोक विक्रेता भक्तों के लिए फल की कमी ना हो इसको लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रखी है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: नक्शे की पेंच में फंसा आशियाने का सपना


बजट देखकर कर रहे खरीदारी

कोरोना काल में लोग अपने जीवन को पटरी पर लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं महंगाई चरम पर है, लिहाजा मां की आराधना सीमित खर्च में ही कर रहे हैं. खुदरा फल विक्रेता की मानें तो लोग अपने बजट से कटौती कर से फल की खरीदारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से पिछले बार की तुलना में इस बार बिक्री काफी कम हो रही है क्योंकि लोगों की ना तो आमदनी नहीं है और ना उनके पास ज्यादा पैसे हैं, जिस कारण वह फल की खरीदारी में कटौती कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.