रांचीः शारदीय नवरात्र में फल का खास महत्व होता है. इसको लेकर राजधानी रांची के तमाम फल बाजार पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गई है. वहीं पूजा को लेकर फलों की मांग के साथ-साथ कीमत में भी काफी वृद्धि हुई है, इस बार सभी तरह के फलों में 20% की वृद्धि हुई है. 9 दिन तक मां दुर्गा की आराधना में लीन रहने वाले भक्त फलाहार पर रहते हैं. जिसको लेकर फलों की मांग और कीमत दोनों बढ़ गई है, ग्राहकों को ताजा फल मिल तो रहा है जिसको लेकर लोग महंगाई को भी नजरअंदाज कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: नक्शे की पेंच में फंसा आशियाने का सपना
बजट देखकर कर रहे खरीदारी
कोरोना काल में लोग अपने जीवन को पटरी पर लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं महंगाई चरम पर है, लिहाजा मां की आराधना सीमित खर्च में ही कर रहे हैं. खुदरा फल विक्रेता की मानें तो लोग अपने बजट से कटौती कर से फल की खरीदारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से पिछले बार की तुलना में इस बार बिक्री काफी कम हो रही है क्योंकि लोगों की ना तो आमदनी नहीं है और ना उनके पास ज्यादा पैसे हैं, जिस कारण वह फल की खरीदारी में कटौती कर रहे हैं.