रांची: रंगों का त्योहार होली को लेकर गुरुवार को रांची के कोतवाली थाना, बतियातु , जग्गनाथपुर और मैक्लुस्कीनगंज थाना परिसर में शांति समिति कि बैठक हुई. बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया.
शांति समिति ने लोगों से अपील कि है की किसी तरह का हुड़दंग नहीं करें साथ ही जबरन किसी पर रंग डालें. बैठक में हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई. शांति समिति की बैठक कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बरियातू थाना प्रभारी सपन महता, कांके विधायक समरी लाल, मुहर्रम कमिटी के लोग, कई पुलिस पदाधिकारी समेत कई संगठन और सामाजिक व्यक्ति के लोग शामिल हुए. बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर झारखंड, जानिए रिम्स में कैसी है व्यवस्था
बैठक में यह भी बताया गया कि होलिका दहन के लिए किसी व्यक्ति के निजी समान को न जलाएं, साथ ही आने-जाने वाली किसी महिलाओं के साथ किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका ध्यान रखा जाए.
शराब पर विशेष ध्यान
सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया. कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद और हंगामा का बड़ा कारण बनता है, जिसे डीएसपी ने गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया. बैठक में त्योहार के मौके पर थाने के संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी की बात कही गई. इन संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. पुलिस असमाजिक तत्वों की निगरानी के लिए विशेष पेट्रोलिंग करेगी.