रांचीः दुर्गा पूजा को लेकर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न शांति समिति के सदस्यों ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं.
जिस पर उपायुक्त द्वारा व्यवस्था और समाधान की बात कही गयी. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की इस विपदा काल में दुर्गा पूजा का आयोजन अन्य वर्षो की तुलना में अलग होगा.
सभी पूजा समितियों को झारखंड सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार दुर्गा पूजा की तैयारी छोटे स्तर पर करनी है. किसी भी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं होगा.
बिजली सजावट और लाउडस्पीकर नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार छोटे पंडालों का निर्माण किया जाना है. सभी पूजा समितियों से उन्होंने दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
विसर्जन में नहीं निकलेगा जुलूस
उपायुक्त ने बैठक में कहा कि इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस नहीं निकाला जाएगा. राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर ये दिशा निर्देश जारी किया गया है.
इस दौरान डीजे की भी मनाही है. उन्होंने सभी पूजा समितियों से समय प्रतिमा विसर्जन करने को कहा है. वहीं पूजा समितियों द्वारा साफ सफाई और बिजली की व्यवस्था बेहतर करने के अनुरोध पर उपायुक्त ने कहा कि पूजा के दौरान बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर रहेगी.
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में रांची वासियों का 90% योगदान है, जबकि जिला प्रशासन का 10 प्रतिशत. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान रांची वासियों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग करते हुए लोगों के घर-घर तक राशन पहुंचाया.
जिला प्रशासन ने सिर्फ उन्हें रास्ता दिखाया. उपायुक्त ने कहा कि एक बार फिर से हमें मिसाल कायम करनी है. रांची और जिला प्रशासन का नाक मत कटने दीजिएगा.
उपायुक्त ने कहा कि पंडाल के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करें. पंडाल के बाहर मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित पोस्टर लगाएं, सभी पूजा समितियां जिला प्रशासन को अपने वॉलिंटियर्स की लिस्ट उपलब्ध कराएं.
उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे समझे फारवर्ड न करें. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक मैसेज फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी.
2 मिनट का मौन रख कर दी गई श्रद्धांजलि
साथ ही शांति समिति के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. प्रशासन के आला अधिकारियों और विभिन्न शांति समिति के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बता दें कि शांति समिति के कुछ सदस्यों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है.