पटना: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) सीजन 8 के फाइनल में दबंग दिल्ली केसी ने शानदारी जीत दर्ज की. मुकाबले में दो धुरंधर आमने सामने थे. अब तक की तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स (Patna Pirates) का सामना पिछले सीजन की उपविजेता दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) से हुआ. बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में यह मैच खेला गया. मैच के दौरान पटना पायरेट्स तो कभी दबंग दिल्ली केसी आगे हो रही थी. एक पर एक शानदार रेड ने गेम का रुख बदल कर रख दिया.
यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League: यूपी योद्धा को हराकर फाइनल में पहुंची पटना पाइरेट्स
जानकारी दें कि पटना पायरेट्स चौथी बार फाइनल में पहुंची है. टीम इस बार फिर से खिताब जीतना चाहेगी. प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 के फाइनल मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) से शिकस्त मिलने के बाद दबंग दिल्ली लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. टीम पहली बार खिताब जरूर जीतना चाहेगी.
लीग में खेले गए दोनों मुकाबलों में दिल्ली ने पटना को शिकस्त दी थी. लेकिन पटना पायरेट्स ने इस सीजन ऐसा खेल दिखाया है, जिसके बाद ये कहना मुश्किल है कि टीम को किसी सुधार की जरूरत है. टीम के हर एक खिलाड़ी रेड लाने में माहिर हैं.
बता दें कि प्रो कबड्डी के इतिहास में पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच अभी तक 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पटना को 7 बार सफलता मिली है, तो दिल्ली ने तीन बार की चैंपियंस को 6 बार शिकस्त दी है. इस सीजन खेले गए दोनों मुकाबलों में पटना पायरेट्स को हार का सामना करना पड़ा था. यहीं नहीं सीजन 7 में भी पटना को दिल्ली के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिली थी. दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ है.
दबंग दिल्ली केसी की टीम में जीवा कुमार, संदीप नरवाल, नवीन कुमार, मोहम्मद मलकी, कृष्ण, मनजीत, बलराम, विजय मलिक, नीरज नरवाल, मंजीत छिल्लर, विकाश कुमार डी, आशु मलिक हैं, जबकि पटना पायरेट्स की टीम में बालाजी डी, मोहित, रोहित, डेनियल ओधियांबो, सुंदर, मोनु, शादलोई चिआनेहो, सौरव गुलिया, मनीष, शुभम शिंदे, मनुज और संदीप हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP