रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आए दिन मरीजों के साथ लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन अगर सिर्फ एक फूड पाइप के कारण गंभीर मरीज बिना खाना के रहे तो यह लापरवाही की हद कही जा सकती है. गुमला जिले से आई एक मरीज पिछले 4 दिनों से फूड पाइप के इंतजार में जमीन पर पड़ी है, लेकिन प्रबंधन के ओर से उन्हें पहले एक फूड पाइप भी मुहैया नहीं कराई जा सकी. बार-बार परिजनों के आग्रह के बाद नर्स ने चार दिनों के बाद फूड पाइप मुहैया कराया तो उसे लगाने वाला कोई नहीं है. इसके कारण मरीज बिना खाए पीये जमीन पर बेसुध पड़ी है.
इसे भी पढे़ं:कोडरमा: बेटे ने बुजुर्ग को घर से किया बेघर, वृद्ध ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
मरीज के एक तीमारदार जगजीवन बाखला ने बताया कि सीबी सहाय यूनिट में मरीज का इलाज चल रहा है, लेकिन बेड नहीं मिलने के कारण पिछले 4 दिनों से जमीन पर ही स्लाइन के सहारे उनका इलाज किया जा रहा है. रिम्स में पूरे राज्य से मरीज उम्मीद लेकर इलाज कराने आते हैं, क्योंकि यहां पर कम पैसे में बेहतर इलाज मिल पाता है, लेकिन संसाधन के अभाव में यहां के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.