ETV Bharat / state

रांची के पल्स अस्पताल ने शव के बदले मांगे तीन लाख रुपये, परिजनों ने काटा बवाल - रांची की खबर

रांची के पल्स अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है. अस्पताल पर मरीज के परिजनों ने शव के लिए 3 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. रांची का पल्स अस्पताल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा चलाते हैं.

Pulse Hospital in Ranchi
पल्स अस्पताल रांची
author img

By

Published : May 7, 2022, 12:57 PM IST

रांची: राजधानी के चर्चित अस्पताल पल्स में एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है. युवक के परिजनों ने सड़क हादसे में मारे गए एक युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. हंगामा कर रहे परिजनों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने शव देने से इंकार कर दिया है. इधर हंगामें की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ज्ञानरंजन ने अस्पताल प्रबंधन से बात कर परिजनों को मृतक का शव दिलवाया, जिसके बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए.


ये भी पढ़ें: - खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा, सीए और उसके भाई को हिरासत में लिया

क्या है पूरा मामला: दरअसल रांची के पिठोरिया के रहने वाले करन लोहरा सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए थे. करण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बेहद गरीब परिवार के करण के इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने 3 लाख का बिल भी बना दिया और परिजनों को यह कह दिया कि जब तक पैसे जमा नहीं होंगे तब तक शव नहीं दिया जाएगा. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया परिजनों का आरोप है कि करण की अस्पताल में जाते ही मौत हो गई थी इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन 3 लाख मांग रहा था.

दो दिनों से चर्चा में है पल्स अस्पताल: गौरतलब है कि पल्स अस्पताल पिछले दो दिनों से ईडी की छापेमारी के कारण चर्चा में है. , यह अस्पताल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा चलाते हैं. ईडी की छापेमारी के बाद मरीज से 3 लाख रुपये की मांग करने के बाद ये अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

रांची: राजधानी के चर्चित अस्पताल पल्स में एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है. युवक के परिजनों ने सड़क हादसे में मारे गए एक युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. हंगामा कर रहे परिजनों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने शव देने से इंकार कर दिया है. इधर हंगामें की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ज्ञानरंजन ने अस्पताल प्रबंधन से बात कर परिजनों को मृतक का शव दिलवाया, जिसके बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए.


ये भी पढ़ें: - खान-उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा, सीए और उसके भाई को हिरासत में लिया

क्या है पूरा मामला: दरअसल रांची के पिठोरिया के रहने वाले करन लोहरा सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए थे. करण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बेहद गरीब परिवार के करण के इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने 3 लाख का बिल भी बना दिया और परिजनों को यह कह दिया कि जब तक पैसे जमा नहीं होंगे तब तक शव नहीं दिया जाएगा. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया परिजनों का आरोप है कि करण की अस्पताल में जाते ही मौत हो गई थी इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन 3 लाख मांग रहा था.

दो दिनों से चर्चा में है पल्स अस्पताल: गौरतलब है कि पल्स अस्पताल पिछले दो दिनों से ईडी की छापेमारी के कारण चर्चा में है. , यह अस्पताल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा चलाते हैं. ईडी की छापेमारी के बाद मरीज से 3 लाख रुपये की मांग करने के बाद ये अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.