रांची: राजधानी में हल्की बारिश से ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. कुछ यही हाल सोमवार की दोपहर हुई कुछ देर की आंधी बारिश के बाद हुआ. इस दौरान शहर की नालियां सड़क पर बहने लगी, जिसने नगर निगम के नालियों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. तो वहीं तेज हवाओं की वजह से शहर के कई इलाकों में सड़क पर पेड़ गिर गया. जिससे सड़क ब्लॉक हो गए हैं.
कुछ देर की बारिश में जहां राजधानी में जलजमाव की समस्या सामने आ जाती है. साथ ही सड़कों पर नालियां बहने लगती हैं तो वहीं बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण राजधानी के कई इलाकों में पेड़ गिर गया है जिससे बिजली भी बाधित हो गई है. आलम यह है कि सड़कें भी ब्लॉक हो गई है. फिलहाल उन पेड़ों को हटाने का काम किया जा रहा है. एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते, एचईसी जाने वाले रास्ते समेत अन्य इलाकों में कई पेड़ गिर गए हैं. वहीं पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सड़क पर नालियों के बहने की वजह से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में एक बार फिर हल्की बारिश ने शहर की दयनीय स्थिति कर दी है. हालांकि नगर निगम की ओर से लगातार नालियों की सफाई का काम किया जा रहा है और बारिश की वजह से हो रहे जाम से निपटने के लिए कई इलाकों के नालियों की सफाई और मरम्मती का काम कराया जा रहा है.