ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रशासन की अनदेखी से महाजाम, घंटों यात्री हुए परेशान

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर रविवार को महाजाम लग गया. इस जाम की वजह से यात्री घंटों फंसे रहे. लेकिन जाम काफी देर तक रहने के बाद भी एयरपोर्ट प्रशासन वहां नहीं दिखा जो व्यवस्था दुरुस्त कराए.

passengers-upset-due-to-traffic-jam-at-birsa-munda-airport-of-ranchi
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रशासन की अनदेखी से महाजाम
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 9:26 AM IST

रांची: एयरपोर्ट परिसर में यात्री सुविधा बेहतर होती है लेकिन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर यात्री सुविधाएं बेहतर नहीं है. एयरपोर्ट प्रशासन की अनदेखी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. एयरपोर्ट परिसर में अक्सर बेतरतीब तरीके से गाड़ियां खड़ी रहती हैं. जिससे महाजाम की समस्या बनी रहती है. इससे घंटों यात्री जाम में फंस कर परेशान होते हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच, प्रोटोकॉल की उड़ाई जा रही धज्जियां

एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही के कारण एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले रास्ते काफी संकरी हो गई है. इसके साथ ही सड़क किनारे गाड़ियां भी खड़ी कर दी जाती हैं. इतना ही नहीं, भाड़े की गाड़ियां और टैक्सी खड़ी रहती है. इस स्थिति में एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाली गाड़ियों को रास्त नहीं मिलता है और जाम की स्थिति बन जाती है.

देखें वीडियो

नहीं है पर्याप्त यात्री सुविधा

एयरपोर्ट पहुंचे यात्री ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि यहां कोई व्यवस्था है. जाम की वहज से ट्रॉली से साथ गाड़ी तक पहुंचा मुश्किल है. यह व्यवस्था एयरपोर्ट प्रशासन को देखना चाहिए लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. यही वजह है कि निकासी गेट के पास ही जाम लगा है.

एयरपोर्ट प्रशासन रहा नदारद

एयरपोर्ट परिसर में जाम की समस्या बनने के बाद भी प्रशासन नहीं दिखा. हालांकि, ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम की समस्या खत्म कराने को लेकर मशक्कत करते दिखे, लेकिन पुलिसकर्मी भी वीआईपी मूवमेंट की वजह से सहम सहम कर काम कर रहे थे.

रांची: एयरपोर्ट परिसर में यात्री सुविधा बेहतर होती है लेकिन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर यात्री सुविधाएं बेहतर नहीं है. एयरपोर्ट प्रशासन की अनदेखी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. एयरपोर्ट परिसर में अक्सर बेतरतीब तरीके से गाड़ियां खड़ी रहती हैं. जिससे महाजाम की समस्या बनी रहती है. इससे घंटों यात्री जाम में फंस कर परेशान होते हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच, प्रोटोकॉल की उड़ाई जा रही धज्जियां

एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही के कारण एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले रास्ते काफी संकरी हो गई है. इसके साथ ही सड़क किनारे गाड़ियां भी खड़ी कर दी जाती हैं. इतना ही नहीं, भाड़े की गाड़ियां और टैक्सी खड़ी रहती है. इस स्थिति में एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाली गाड़ियों को रास्त नहीं मिलता है और जाम की स्थिति बन जाती है.

देखें वीडियो

नहीं है पर्याप्त यात्री सुविधा

एयरपोर्ट पहुंचे यात्री ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि यहां कोई व्यवस्था है. जाम की वहज से ट्रॉली से साथ गाड़ी तक पहुंचा मुश्किल है. यह व्यवस्था एयरपोर्ट प्रशासन को देखना चाहिए लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. यही वजह है कि निकासी गेट के पास ही जाम लगा है.

एयरपोर्ट प्रशासन रहा नदारद

एयरपोर्ट परिसर में जाम की समस्या बनने के बाद भी प्रशासन नहीं दिखा. हालांकि, ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम की समस्या खत्म कराने को लेकर मशक्कत करते दिखे, लेकिन पुलिसकर्मी भी वीआईपी मूवमेंट की वजह से सहम सहम कर काम कर रहे थे.

Last Updated : Aug 9, 2021, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.