ETV Bharat / state

Ranchi BJP Protest: भाजपा का सचिवालय घेराव, प्रभात तारा मैदान में जुटे पार्टी कार्यकर्ता - झारखंड न्यूज

बीजेपी का सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर पार्टी नेता धुर्वा के प्रभात तारा मैदान पहुंच रहे हैं. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी के साथ साथ दूसरे आला नेता अब यहां पहुंच रहे हैं. प्रभात तारा मैदान में बीजेपी कार्यकर्ता सचिवालय घेराव आंदोलन के लिए तैयारी कर रहे हैं.

Party workers Gathering at Prabhat Tara Maidan for BJP secretariat gherao program in Ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Apr 11, 2023, 11:54 AM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः भारतीय जनता पार्टी का झारखंड सचिवालय घेराव कार्यक्रम के लिए मंगलवार अहले सुबह से राजधानी रांची में भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. सभी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा प्रभात तारा मैदान में हो रहा है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू जैसे बड़े नेता मौजूद हैं. वहीं दूसरी ओर धुर्वा गोल चक्कर के पास डीसी, एसएसपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ कैंप कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के लिए ट्रेन से आ रहे पार्टी कार्यकर्ता, देखिए, ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

झारखंड बीजेपी का यह कार्यक्रम कई मायने में अहम माना जा रहा है. एक तरफ इसी बहाने विपक्ष में होने के नाते बीजेपी सरकार को घेरने में जुटी है. वहीं दूसरी ओर जनता के बीच अपनी ताकत का एहसास कराना चाह रही है. इधर इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरे राज्यभर से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही रांची पहुंचने लगे हैं. प्रभात तारा मैदान में सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा होगा, इसके लिए बकायदे मंच तैयार किया गया है और कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं. इस कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता पहुंचे प्रभात तारा मैदानः पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता प्रभात तारा मैदान में पहुंचने लगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राजसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल इसमें शामिल हैं. धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी पहुंची हुई हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती हुई दिखीं.

प्रभात तारा मैदान में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित अन्य नेताओं के संबोधन के बाद दोपहर 12 बजे के बाद भाजपा कार्यकर्ता सचिवालय घेराव करने के लिए निकलेंगे. प्रभात तारा मैदान की तैयारी का जायजा लेते हुए ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से बाबूलाल मरांडी ने बातचीत के क्रम में कहा कि सरकार के खिलाफ यह आक्रोश पूरे राज्य भर से आये लोगों के द्वारा प्रदर्शित की जाएगी जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

धुर्वा गोलचक्कर पर डीसी-एसएसपी ने किया कैंपः भारतीय जनता पार्टी के सचिवालय घेराव आंदोलन को देखते हुए धुर्वा गोल चक्कर के नजदीक डीसी और एसएसपी भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ कैंप कर रहे हैं. किसी भी हालात में इस चौराहे से बाहर यानी सचिवालय की ओर आंदोलनकारियों को नहीं जाने के निर्देश देते हुए जिला प्रशासन के पदाधिकारी देखे जा रहे हैं. आंदोलनकारियों के रुख के मद्देनजर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर काम चलाने के आदेश दिए हैं. बिना लाठीचार्ज के आंदोलन संपन्न हो इसकी कोशिश हो, इसके अलावा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों और पुलिस बलों को आदेश के अनुरूप अपने-अपने स्थानों पर कार्य करने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बीजेपी विधायक बिरंची नारायण की अगुवाई में बोकारो से रवाना हुए पार्टी कार्यकर्ता

देखें पूरी खबर

रांचीः भारतीय जनता पार्टी का झारखंड सचिवालय घेराव कार्यक्रम के लिए मंगलवार अहले सुबह से राजधानी रांची में भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. सभी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा प्रभात तारा मैदान में हो रहा है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू जैसे बड़े नेता मौजूद हैं. वहीं दूसरी ओर धुर्वा गोल चक्कर के पास डीसी, एसएसपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ कैंप कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के लिए ट्रेन से आ रहे पार्टी कार्यकर्ता, देखिए, ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

झारखंड बीजेपी का यह कार्यक्रम कई मायने में अहम माना जा रहा है. एक तरफ इसी बहाने विपक्ष में होने के नाते बीजेपी सरकार को घेरने में जुटी है. वहीं दूसरी ओर जनता के बीच अपनी ताकत का एहसास कराना चाह रही है. इधर इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरे राज्यभर से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही रांची पहुंचने लगे हैं. प्रभात तारा मैदान में सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा होगा, इसके लिए बकायदे मंच तैयार किया गया है और कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं. इस कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता पहुंचे प्रभात तारा मैदानः पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता प्रभात तारा मैदान में पहुंचने लगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राजसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल इसमें शामिल हैं. धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी पहुंची हुई हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती हुई दिखीं.

प्रभात तारा मैदान में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित अन्य नेताओं के संबोधन के बाद दोपहर 12 बजे के बाद भाजपा कार्यकर्ता सचिवालय घेराव करने के लिए निकलेंगे. प्रभात तारा मैदान की तैयारी का जायजा लेते हुए ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से बाबूलाल मरांडी ने बातचीत के क्रम में कहा कि सरकार के खिलाफ यह आक्रोश पूरे राज्य भर से आये लोगों के द्वारा प्रदर्शित की जाएगी जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

धुर्वा गोलचक्कर पर डीसी-एसएसपी ने किया कैंपः भारतीय जनता पार्टी के सचिवालय घेराव आंदोलन को देखते हुए धुर्वा गोल चक्कर के नजदीक डीसी और एसएसपी भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ कैंप कर रहे हैं. किसी भी हालात में इस चौराहे से बाहर यानी सचिवालय की ओर आंदोलनकारियों को नहीं जाने के निर्देश देते हुए जिला प्रशासन के पदाधिकारी देखे जा रहे हैं. आंदोलनकारियों के रुख के मद्देनजर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर काम चलाने के आदेश दिए हैं. बिना लाठीचार्ज के आंदोलन संपन्न हो इसकी कोशिश हो, इसके अलावा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों और पुलिस बलों को आदेश के अनुरूप अपने-अपने स्थानों पर कार्य करने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बीजेपी विधायक बिरंची नारायण की अगुवाई में बोकारो से रवाना हुए पार्टी कार्यकर्ता

Last Updated : Apr 11, 2023, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.