रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा की. इस दौरान वे देश भर के विद्यार्थियों से ऑनलाइन जुड़े. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ-साथ राजधानी रांची के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधित कई टिप्स दिए. वहीं बच्चों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मिली सीख आगे उनके काम आएगी.
ये भी पढ़ें-CCL ने उत्पादन और डिस्पैच में बनाया रिकॉर्ड, सीएमडी बोले- सीएम हेमंत के क्लेम का हो रहा है एसेस्मेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बाल कृष्णा प्लस टू हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया. इस कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया. तमाम विद्यार्थियों ने स्कूल में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना और देखा. कार्यक्रम को लेकर स्कूल में व्यापक तैयारी की गई थी. कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सभी बच्चों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना. इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स से बच्चे लाभान्वित हुए. इससे पहले कस्तूरबा विद्यालय नामकुम की छात्रा प्रीति लकड़ा का चयन प्रधानमंत्री से बात करने के लिए किया गया था.