रांची: झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने डीपीएस चास, बोकारो मामले में शिक्षा मंत्री से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री 25 जून 2020 को राज्य के प्राइवेट स्कूलों को आदेश जारी करते हैं कि ट्यूशन फीस के अलावा कहीं कोई दूसरी फीस किसी स्कूल में नहीं ली जाएगी, मंत्री खुद आदेश देने के बाद पिछले 6 महीने की बकाया राशि अपने संबंधी बच्चे के स्कूल (डीपीएस चास, बोकारो) में जमा नहीं करते और जब स्कूल प्रबंधन इस संबंध में ट्यूशन फीस जमा करने की बात कहता है, तो मंत्री मीडिया के माध्यम से स्कूल की फीस जमा करने के लिए खुद लाइन में लगकर प्रोपेगेंडा खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
इसे भी पढे़ं:-नियोजन नीति पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, शिक्षा मंत्री ने कहा- पूर्ववर्ती सरकार के पापों को धो रही है मौजूदा सरकार
अजय राय ने यह भी कहा कि मैंने स्कूल प्रशासन से इस संबंध में बात की तो उनका कहना साफ है कि हम इस वैश्विक महामारी के दौर में किसी बच्चे का नाम नहीं काटे हैं, मंत्री जी के रिश्तेदार बच्ची का भी नाम नहीं काटा गया है, ऑनलाइन शिक्षा सभी बच्चों को दी जाएगी, झारखंड सरकार की सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर हम बच्चों को पढ़ा रहे है. अजय राय ने बताया कि स्कूल की ओर से एक लेटर भी अभिभावक संघ को उपलब्ध कराई गई है, जिसमें मंत्री जगरनाथ महतो की नतनी के संबंध में दी गई है.