रांचीः प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने शेड्यूल जारी किया है और तमाम जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी दिया है.
छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम
पैरंट्स-टीचर मीटिंग को लेकर राज्य के तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस दिशा में गंभीरता से कार्य करते हुए बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर आदेश दिया गया है. सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम हो रही है. विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं और अभिभावक भी बच्चों का सही तरीके से ख्याल नहीं रखते हैं. साथ ही उन्हें स्कूल जाने को लेकर ज्यादा प्रेरित नहीं करते हैं. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थियों के अभिभावक साक्षर नहीं होने के कारण भी स्कूलों में उपस्थिति बच्चों की कम दिखाई देती है. हालांकि अब शिक्षा विभाग इस दिशा में काम कर रही है और शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का तालमेल बैठा कर इस दिशा में कदम बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें- जेपीसीसी की नई टीम का स्वागत, दिग्गज चेहरों की गैरमौजूदगी बनी चर्चा का विषय
शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा शेड्यूल जारी
जिला शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा एक शेड्यूल भी जारी किया गया है. सभी सरकारी स्कूलों में 12 सितंबर से 14 सितंबर तक पैरंट्स-टीचर मीटिंग कार्यक्रम को लेकर 3 सितंबर को सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर मुखियाओं की कार्यशाला आयोजित होगी. वहीं 6 सितंबर को प्रखंड सेविकाओं के साथ कार्यशाला आयोजित की जाएगी. 12 से 14 सितंबर तक स्कूलों में पैरंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. इस दिशा में विभाग ने शिक्षा पदाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किया है.