रांची: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन (Jharkhand Parents Association) के चरणबद्ध आंदोलन के तहत 30 मई से ट्विटर अभियान (Twitter Campaign) चलाया गया. जिसमें झारखंड राज्य आंदोलन को दूसरे प्रदेशों के अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों ने भी समर्थन दिया.
ये भी पढ़ें- निजी स्कूल और शिक्षा विभाग के खिलाफ पेरेंट्स एसोसिएशन करेंगे आंदोलन, दिखा आक्रोशशुरू हुआ ट्विटर पर अभियान
संगठन के पदाधिकारियों ने ट्वीट के माध्यम से झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि सही मुद्दों को लेकर अभिभावकों के हित में यह संगठन लगातार मुखर है. जिसका हर स्तर पर हम सब समर्थन करते हैं. ट्विटर अभियान में राज्य के लगभग सभी जिलों के पदाधिकारी और आम अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिकाइस आंदोलन में प्रमुख रूप से कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, महेंद्र राय, रविशंकर राय, डॉ. पुष्पा श्रीवास्तव, रामदीन कुमार, प्रमोद रंजन, आभा वर्मा, विद्याकर कुंवर, रजनीश श्रीवास्तव, कुणाल सिंह, दीपक शर्मा, अभय पांडेय राजेश कुमार, आलोक गैरा, चन्दन सिंह, बरुन सिंह, मुकेसधर दुबे, आसीस कुमार, पंकज तिवारी, आरती कुमारी, पदमिनी कुमारी, वंसी यादव, पारुल राज, सवारी बेगम, मनोज सिन्हा, निरंजन कुमार, राकेस कुमार, कृपा कुमार, अजय पोद्दार, प्रियंका सिंह, अंजली कुमारी, कृष्ण कुमार, अनसुइया सिंह सहित अन्य काफी संख्या में अभिभावक शामिल हुए.झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने ट्विटर अभियान के बाद एक पत्र झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईमेल के माध्यम से और ट्विटर पर टैग कर भेजा.