रांचीः नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत सरकार की ओर से घोषित 'पराक्रम दिवस' के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, रांची मंडल की ओर से 10 किमी की क्रॉस कंट्री रन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का हटिया रेलवे क्षेत्र में मंडल सुरक्षा आयुक्त ने नेतृत्व किया.
इसे भी पढ़ें- महिला से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर युवक की पिटाई
पुरुष वर्ग में रूप सिंह मीणा प्रथम
जानकारी के मुताबिक डीआरएम नीरज अम्बष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि झंडी दिखाकर क्रॉस कंट्री रन का शुभारंभ कराया. इस दौड़ में रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न इकाइयों से आए 78 अधिकारी और जवानों ने भाग लिया. जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान रूप सिंह मीणा(आरक्षी, रेलवे सुरक्षा बल, मुरी) द्वितीय स्थान नीतीश कुमार (रेलवे सुरक्षा बल मुरी) और तृतीय स्थान संतोष कुमार (श्वान दस्ता मुरी) ने प्राप्त किया. जबकि महिलाओं के वर्ग में प्रथम स्थान शारदा चौधरी, द्वितीय स्थान रानी सिंह और तृतीय स्थान ललिता कुमारी ने प्राप्त किया. फिटनेस का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले श्वान दस्ता मूरी के 59 वर्षीय उप निरीक्षक एम. उरांव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया गया.