ETV Bharat / state

कोरोना का खौफः पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव रद्द किया, कर रहे हैं आंदोलन

झारखंड में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते पारा शिक्षकों ने सीएम आवास घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पारा शिक्षक
पारा शिक्षक
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 3:45 PM IST

रांचीः कोरोना महामारी के मद्देनजर कई समारोह आयोजन रद्द कर दिए गए हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत रांची में निषेधाज्ञा लागू की गई है. कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं किया जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए पारा शिक्षकों ने सीएम आवास घेराव कार्यक्रम को स्थगित किया है.

यह भी पढ़ेंः गैस टैंकर से महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने किया NH जाम

कोरोना महामारी का प्रकोप राज्य भर में जारी है. संक्रमण का प्रसार हो चुका है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत रांची में निषेधाज्ञा लागू की गई है.

इसी कड़ी में एकत्रित पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को 30 अप्रैल तक के लिए पारा शिक्षक संघ ने स्थगित किया है.

पारा शिक्षक संघ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पारा शिक्षकों ने 16 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का निर्णय लिया था. इसे लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक राजधानी रांची पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का ऐलान किया था.

लगातार आंदोलनरत हैं पारा शिक्षक

गौरतलब है कि लगातार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इससे पहले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी पारा शिक्षकों की ओर से विधानसभा का घेराव किया गया था. और उसी दौरान 16 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री आवास घेरने का निर्णय लिया गया था.

रांचीः कोरोना महामारी के मद्देनजर कई समारोह आयोजन रद्द कर दिए गए हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत रांची में निषेधाज्ञा लागू की गई है. कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं किया जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए पारा शिक्षकों ने सीएम आवास घेराव कार्यक्रम को स्थगित किया है.

यह भी पढ़ेंः गैस टैंकर से महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने किया NH जाम

कोरोना महामारी का प्रकोप राज्य भर में जारी है. संक्रमण का प्रसार हो चुका है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत रांची में निषेधाज्ञा लागू की गई है.

इसी कड़ी में एकत्रित पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को 30 अप्रैल तक के लिए पारा शिक्षक संघ ने स्थगित किया है.

पारा शिक्षक संघ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पारा शिक्षकों ने 16 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का निर्णय लिया था. इसे लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक राजधानी रांची पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का ऐलान किया था.

लगातार आंदोलनरत हैं पारा शिक्षक

गौरतलब है कि लगातार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इससे पहले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी पारा शिक्षकों की ओर से विधानसभा का घेराव किया गया था. और उसी दौरान 16 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री आवास घेरने का निर्णय लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.