रांची: सदन में बजट सत्र के दौरान गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग के कटौती प्रस्ताव पर चल रहे वाद-विवाद के दौरान पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दो पुल के मामले को उठाया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक बिट्टू सिंह की कंस्ट्रक्शन कंपनी पर घटिया पुल निर्माण का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
ये भी देखें- बाबूलाल से क्यों डर रही है सरकार, बीजेपी ने सदन के बाहर विरोध कर उठाया सवाल
उन्होंने कहा कि लगातार पूर्व विधायक के कार्यकाल में दबंगई की गई और योजनाओं में लूट खसोट किया गया. जिससे पांकी विधानसभा क्षेत्र में विकास का काम नहीं हो पाया है. ऐसे में उन्होंने पुल निर्माण में हुई अनियमितता की जांच की मांग की है.