रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. प्रदेश में तय वक्त या कुछ वक्त के बाद ही अगर पंचायत चुनाव हुए तो तीसरी बार झारखंड में पंचायत चुनाव होंगे. इसको लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने गुरुवार को कहा है कि सरकार को जल्द निर्वाचन आयुक्त का पदस्थापन कर पंचायती क्षेत्रों का परिसीमन, मतदाता सूची के निर्माण समेत जरूरी कार्रवाई शुरू कर पंचायत चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर करनी चाहिए.
युद्धस्तर पर करनी होगी तैयारी
उन्होंने कहा है कि काफी लंबे समय के बाद कई कानूनी और अदालती लड़ाई के बाद पंचायतीराज चुनाव 2010 में हुए और राज्य में अब तीसरी बार चुनाव होने वाले हैं. पंचायत चुनाव की वजह से ही सत्ता का विकेंद्रीकरण हुआ और राज्य के विकास में लोगों की सहभागिता बढ़ी और ग्राम गणराज्य का सपना साकार हुआ. इसके बाद ग्राम सभा, ग्राम पंचायत को मजबूती मिली है. विकास योजनाओं को ग्राम, टोला स्तर तक पहुंचाने में सहूलियत हुई है. ऐसे में तीसरी पंचायत चुनाव की तैयारी पर सभी को गंभीर होना होगा ताकि बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड समेत केंद्र सरकार की अन्य वित्तीय सहायता का लाभ राज्य को मिल सके.
इसे भी पढ़ें- केएन त्रिपाठी चुने गये इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष, PM के सामने रखा 17 सूत्रीय मांग
पंचायत सचिवालय को संपन्न बनाया जाए
उन्होंने कहा है कि ग्राम गणराज्य का सपना साकार करने के लिए ही पंचायत सचिवालय के निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. शेष बचे निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए और इन्हें सुविधा संपन्न बनाया जाए. वर्तमान सरकार को पंचायतों और उनके प्रतिनिधियों का अधिकार संपन्न बनाते हुए ग्रामीण विकास की गति को तेज करने का प्रयास भी करना चाहिए. क्योंकि कोरोना महामारी ने सामाजिक, आर्थिक चुनौतियों को बढ़ाया है.