रांचीः झारखंड की सखी मंडल की दीदियों को उद्यमिता से जोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से तैयार किए जा रहे पलाश ब्रांड (Palash Brand) की कवायद रंग लाने लगी है. झारखंडी होम मेड पलाश ब्रांड के उत्पादों की बिक्री जल्द ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (e-commerce platform) के जरिये होगी.
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (e-commerce website amazon) एवं फ्लिपकार्ट (flipcart) के जरिये ये उत्पाद घर-घर पहुंचेंगे. इससे करीब 2 लाख ग्रामीण महिलाओं को आजीविका कमाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें-विश्व के हर कोने में पहुंचेगी झारखंड की खुशबू, कर रहीं कुछ ऐसा काम
पलाश ब्रांड ने की ई-कॉमर्स कंपनी से साझेदारी
फिलहाल पलाश ब्रांड के तहत करीब 60 से ज्यादा उत्पाद बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. सखी मंडल की महिलाओं के उत्पादों को बड़े बाजार से जोड़कर अच्छी आमदनी सुनिश्चित करने के लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई कॉमर्स कंपनी से भी साझेदारी की गई है.
वर्तमान में सरसों तेल, हनी, अचार जैसे चुनिंदा उत्पाद अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इस पहल से झारखंड के सुदूर गांव की महिलाओं की ओर से बनाए गए उत्पाद देश-दुनिया के हर कोने तक पहुंच सकेंगे. यानी ये झारखंडी उत्पाद ग्लोबल (Global Jharkhandi Products) हो गए हैं.
सखी मंडल की दीदियों के हस्तनिर्मित उत्पाद ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर
अमेजन पर पलाश के सात उत्पाद जैसे हरी मिर्च और ओल का अचार, शहद, सरसों तेल आदि उपलब्ध होंगे. वहीं फ्लिपकार्ट पर कोल्ड प्रेस सरसों तेल किफायती दाम पर उपलब्ध हैं. अब तक अमेजन से 3 आर्डर प्राप्त कर आपूर्ति की जा चुकी है. जल्द ही पलाश के सारे उत्पाद इन ई-पोर्टल पर उपलब्ध होंगे. ये सारे उत्पाद सखी मंडल की दीदियां प्राकृतिक तरीके से तैयार करती हैं.
रिलायंस स्टोर में भी दिख सकते हैं पलाश ब्रांड सामान
आने वाले दिनों में इन उत्पादों को रिलायंस स्टोर (Palash Brand Products in Reliance Stores) से भी जोड़ने की तैयारी है. अब देश भर से लोग फ्लिपकार्ट और अमेजन के माध्यम से बस एक क्लिक में पलाश उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-दृढ़ विश्वास है कि भारत के साथ और सहयोग की बहुत संभावना है : संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा प्रमुख
आने वाले समय में सभी उत्पाद ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि सखी मंडल की महिलाओं की ओर से निर्मित प्राकृतिक उत्पादों को बड़े बाजार से जोड़ने के लिए अमेजन एवं फ्लिपकार्ट से एमओयू किया गया है.
इस पहल के जरिये अभी चुनिंदा उत्पाद अमेजन एवं फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं. आने वाले दिनों में पलाश के सभी उत्पाद यहां उपलब्ध रहेंगे, जिससे दीदियों की आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की संभावना है.