रांची: बुंडू स्थित पगला बाबा टुसू मेला में बड़ी संख्या में बच्चे वृद्ध, युवा और महिलाएं पहुंचे, मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित टुसू मेला में एक से बढ़कर एक चौड़ल का प्रदर्शन किया गया.
रंग बिरंगे आकर्षक साज सज्जा से चौड़ल की कलाकृतियां देखते ही बन रही थी. स्थानीय और दूर दराज से पगला बाबा टुसू मेला में आए ग्रामीण पर्व को लेकर पूरी तरह उत्साह से लबरेज नजर आए. हिंदी और नागपुरी धुनों पर मेला में उपस्थित सभी लोग जमकर थिरके. क्या बच्चे, क्या वृद्ध और युवा सभी समान जोश और उत्साह से टुसूमनी की पूजा आराधना कर अपनी खुशी का इजहार करते देखे गए.
ये भी देखें- फांसी पर रोक के लिए ट्रायल कोर्ट पहुंचा मुकेश, आज होगी सुनवाई
जमशेदपुर में भी विशाल जनसैलाब
सोनारी के दोमुहानी में विशाल टुसू मेला का आयोजन किया गया. जिसमें लोगो ने गीत संगीत के साथ मांदर की थाप पर टेसू नृत्य का आनंद भी लिया और इसके साथ ही झारखंड सास्कृतिक कला केन्द्र की ओर से चल रहे तीन दिवसीय टुसू मेला का समापन हो गया.
मेला के अंतिम दिन दूर दराज से आकर्षक चौडल लाने वाले टीम को पुरस्कृत किया गया. वहीं, चौडल और टुसू प्रतिमा लाने वालो को पुरस्कार के रूप में राशि दी गई.चौडल विजेताओं में प्रथम शक्तिधर पुरान ( झारखंड एच डी चौडल समिति अड़की), द्वितीय पुरस्कार आदर पुरान (श्री श्री मा चौडल समिति, दुसनकोचा) को इनाम के रूप 15 हजार और दस हजार दिए गए है.
ये भी देखें- जमशेदपुर में लोगों की भूख शांत कर रहा 'रोटी बैंक', नेक काम में मिल रहा सबका साथ
वहीं, टुसू प्रतिमा में प्रथम कालीचरण मुंडा, श्री श्री सार्वजनिक मां मनसा पूजा कमिटी प्रधानसाई, दूसरा पुरस्कार पूजा सरदार, बंता नगर आदित्यपुर और तीसरा पुरस्कार शंभू सरदार कुलूपटांगा, आदित्यपुर को मिला है. इन लोगों को प्रमाण पत्र के साथ 15000, 10000 और 5000 इनाम के रूप में राशि दी गई. इसके अलावा अच्छे डांस करने और अनुशासन कायम रखने वाली टीम को भी नगद इनाम दिया गया.