रांचीः रविवार को राजधानी में रोटी बैंक संस्था की ओर से झारखंड के होनहार युवाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान उनके ओर से किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई. इस दौरान युवा डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार, झामुमो नेत्री महुआ माझी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- सेक्स रैकेट की दलदल में फंसने से बचीं दो लड़कियां, बिहार से ले जाया जा रहा था कोलकाता
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा सम्मानित
संस्था की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया. प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों होता है. लेकिन संस्था की ओर से रविवार को युवा दिवस मनाया गया.
राजधानी के प्रेस क्लब में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई युवाओं को सम्मानित किया गया. ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले अतुल गेरा को सम्मानित किया गया. इसके अलावा इस विशेष मौके पर और भी कई युवाओं को सम्मान देकर युवा दिवस समारोह मनाया गया. संस्था ने कहा कि जो युवा अपने क्षेत्र में बेहतर करते हैं उन युवाओं को सम्मान मिलना ही चाहिए.