रांची: झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाने वाले अनुबंध घंटी आधारित प्राध्यापकों का एक व्यापक आंदोलन 8 नवंबर को होने जा रहा है. सभी विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर भिक्षा मांग कर अपनी मांगों के लिये आंदोलन करेंगे.
राज्य भर के विश्वविद्यालयों में अनुबंध पर घंटी आधारित कार्यरत प्रध्यापकों के सब्र का बांध अब टूट चुका है. 8 नवंबर को राज्य भर के यह शिक्षक रांची पहुंचेंगे और अल्बर्ट एक्का चौक के समक्ष भिक्षाटन करेंगे. इस आंदोलन में हजारों शिक्षक शामिल होंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन को भी झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ की ओर से जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें-रंगदारों से परेशान राजधानी के कारोबारी, अपराधी कर रहे वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल
विश्वविद्यालयों के सहायक प्राध्यापक आक्रोशित
इसी मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार और राज्यपाल की ओर से भी लॉकडाउन के दौरान मानदेय देने को लेकर निर्देश दिए जाने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से इनका बकाया मानदेय क्लियर नहीं किया जा रहा है. इस वजह से राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के सहायक प्राध्यापक आक्रोशित हैं और इसी के तहत तमाम शिक्षक रांची पहुंचकर आंदोलन करेंगे.
पिछले कई दिनों से है आंदोलित
पिछले कई दिनों से यह शिक्षक आंदोलनरत हैं. मामले को लेकर रांची जिले के शिक्षकों ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे से भी मुलाकात की थी. रांची विश्वविद्यालय का घेराव भी किया गया था. उस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा था कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ही कदम उठाए जाएंगे और उनका मानदेय का भुगतान किया जा सकता है. इसी से आक्रोशित होकर तमाम प्रध्यापक कार्य बहिष्कार कर रहे हैं और विश्वविद्यालय के किसी भी गतिविधि में वह हाथ नहीं बंटा रहे हैं. इसी के तहत विश्वविद्यालयों के यह घंटी आधारित शिक्षक 8 नवंबर को राज्य भर से रांची पहुंचेंगे और अल्बर्ट एक्का चौक के समक्ष भिक्षाटन करेंगे.