रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. सरकार का जवाब सुने बगैर विपक्ष ने सदन ने वॉक आउट कर दिया. भाजपा विधायक अमर कुमार बावरी ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रश्नकाल का हटाया जाना दुर्भाग्य की बात है. सदन के अंदर विपक्ष की तरफ से जो भी सवाल पूछे जाते हैं उसका सही और सटीक जवाब नहीं मिलता है. मुख्यमंत्री जनसंवाद में ताला लटका हुआ है. आखिर सरकार जनता के मुद्दों को सुनना क्यों नहीं चाहती है?
मंत्री बोले-विपक्ष का काम हंगामा करना
श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सदन सही तरीके से चल रहा है और विपक्ष का काम ही हंगामा करना है. जब सरकार की तरफ से उनके प्रश्नों का जवाब दिया जाता है तो वह हंगामा करते हैं. उन्हें केवल आरोप लगाना आता है. उसका जवाब सुनने नहीं आता. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रश्नकाल हटाया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री जनसंवाद को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की तरफ से जो मुख्यमंत्री जनसंवाद चलाए गए थे वह सिर्फ ब्लैक मेलिंग करने का एक जरिया था.
कांग्रेस बोली-जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चलता है सदन, विपक्ष के हिसाब से नहीं
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सदन जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चलती है. विपक्ष नहीं चाहता कि सदन में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जाए. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को लेकर प्रदीप यादव ने कहा कि यह तो कार्य मंत्रणा में बैठक कर भी इस बात को लाया जा सकता है. अभी तो सत्र को शुरू हुए दो-चार दिन ही हो रहे हैं. इसको लेकर विचार विमर्श किया जाएगा, जो तर्क संबंधित प्रश्न है उसके जवाब भी दिए जाएंगे.