रांची: कोरोना महामारी का खेल जगत पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. अब तक कई बड़े खेल टूर्नामेंट रद्द किये जा चुके हैं और अब आगे भी किसी तरह के टूर्नामेंट के आयोजन के आसार नहीं दिख रहे हैं. 23 जून को विश्व ओलंपिक डे पर भी कोरोना वायरस का पहरा दिख रहा है. हालांकि इस साल सभी खेल संघों ने इस विशेष दिवस को ऑनलाइन तरीके से मनाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट, दो लोगों पर FIR
दुनियाभर में 23 जून को प्रत्येक साल ओलंपिक दिवस की धूम रहती है, लेकिन साल 2020 में ओलंपिक दिवस भी अलग तरीके से ही मनाया जा रहा है. कहीं भी इस बार कोई समारोह का आयोजन नहीं हो रहा है. खिलाड़ी एक जगह इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं. पूरे भारत में खेल आयोजनों पर बैन है. किसी भी खेल आयोजन को लेकर सहमति नहीं दी गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से इस बार ऑनलाइन तरीके से ही ओलंपिक दिवस मनाने की तैयारी दिख रही है.