रांचीः केंद्रीय बजट में घोषित एक स्टेशन एक उत्पाद योजना (One Station One Product Scheme) के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल के पांच स्टेशनों रांची, हटिया , मूरी , सिल्ली और झलिदा पर अस्थायी स्टाल लगाए गए हैं. इसके तहत इन स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए 15 दिवसीय अस्थायी स्टाल लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-विधायक बंधु तिर्की ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, लघु वन उत्पाद महुआ,लाह, इमली का न्यूनतम मूल्य निर्धारण की मांग
स्टेशन पर योजना की शुरुआत 9 जुलाई 2022 (शनिवार) से को की गई. एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के छठें चरण के अंतर्गत ये स्टाल लगाए गए हैं. रांची, मूरी, सिल्ली और झलिदा रेलवे स्टेशन पर संचालित इन स्टाल पर 9 जुलाई से 23 जुलाई 2022 तक स्थानीय उत्पाद बिकेंगे. हटिया रेलवे स्टेशन पर 8 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक विभिन्न स्थानीय उत्पादों कि प्रदर्शनी लगाई जाएगी, उत्पादों की बिक्री भी की जाएगी. गौरतलब है कि एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के पहले चार चरण और पांचवे चरण के दो स्पेल में रांची रेलवे स्टेशन पर 15 दिवसीय अस्थायी 7 स्टाल लगाए गए थे.
यह है योजनाः बता दें कि देशभर के रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र विशेष के खास उत्पादों, स्थानीय कलाकृति, हस्तशिल्प, हथकरघा आदि की बिक्री के लिए चरणबद्ध तरीके से स्टाल लगाए जा रहे हैं. इससे जिस रेलवे स्टेशन पर यात्री उतरेंगे वो वहां के खास उत्पाद के बारे में जानकारी हासिल कर उसे आसानी से खरीद सकेंगे.इससे उत्पाद का प्रचार और रोजगार दोनों ही बढ़ेगा. इसके साथ ही ट्रेनों से इन उत्पादों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने की सुविधा भी मिलेगी.
रांची रेल मंडल के पांच स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना का क्रियान्वयन, अस्थायी स्टाल लगाए गए - रांची न्यूज
केंद्रीय बजट में घोषित एक स्टेशन एक उत्पाद योजना (One Station One Product Scheme) के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल के पांच स्टेशनों रांची, हटिया , मूरी , सिल्ली और झलिदा पर अस्थायी स्टाल लगाए गए हैं.
रांचीः केंद्रीय बजट में घोषित एक स्टेशन एक उत्पाद योजना (One Station One Product Scheme) के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल के पांच स्टेशनों रांची, हटिया , मूरी , सिल्ली और झलिदा पर अस्थायी स्टाल लगाए गए हैं. इसके तहत इन स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए 15 दिवसीय अस्थायी स्टाल लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-विधायक बंधु तिर्की ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, लघु वन उत्पाद महुआ,लाह, इमली का न्यूनतम मूल्य निर्धारण की मांग
स्टेशन पर योजना की शुरुआत 9 जुलाई 2022 (शनिवार) से को की गई. एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के छठें चरण के अंतर्गत ये स्टाल लगाए गए हैं. रांची, मूरी, सिल्ली और झलिदा रेलवे स्टेशन पर संचालित इन स्टाल पर 9 जुलाई से 23 जुलाई 2022 तक स्थानीय उत्पाद बिकेंगे. हटिया रेलवे स्टेशन पर 8 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक विभिन्न स्थानीय उत्पादों कि प्रदर्शनी लगाई जाएगी, उत्पादों की बिक्री भी की जाएगी. गौरतलब है कि एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के पहले चार चरण और पांचवे चरण के दो स्पेल में रांची रेलवे स्टेशन पर 15 दिवसीय अस्थायी 7 स्टाल लगाए गए थे.
यह है योजनाः बता दें कि देशभर के रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र विशेष के खास उत्पादों, स्थानीय कलाकृति, हस्तशिल्प, हथकरघा आदि की बिक्री के लिए चरणबद्ध तरीके से स्टाल लगाए जा रहे हैं. इससे जिस रेलवे स्टेशन पर यात्री उतरेंगे वो वहां के खास उत्पाद के बारे में जानकारी हासिल कर उसे आसानी से खरीद सकेंगे.इससे उत्पाद का प्रचार और रोजगार दोनों ही बढ़ेगा. इसके साथ ही ट्रेनों से इन उत्पादों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने की सुविधा भी मिलेगी.