ETV Bharat / state

पुलिस मुख्यालय के गेट पर बेलगाम बाइक वाले ने ले ली पुलिसवाले की जान

रांची में सड़क पार करते समय एक स्पेशल ब्रांच के पुलिस जवान को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. घायल पुलिस जवान को रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने स्पेशल ब्रांच के पुलिस जवान को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में लगी हुई है.

ranchi news
पुलिस वाले की मौत
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 8:27 PM IST

रांची: स्पेशल ब्रांच के पुलिस जवान रौशन को मालूम होता कि पुलिस मुख्यालय के गेट पर "काल" इंतजार कर रहा है तो शायद आज वह मुख्यालय नहीं जाता. दरअसल, पुलिस मुख्यालय में जाने के लिए रौशन, सड़क पार कर रहा था. इसी बीच बेलगाम तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रौशन, पुलिस मुख्यालय गेट के सामने अचेत हो गया. फौरन, सुरक्षाकर्मियों ने उसे रिम्स भेजा लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें कि प्रोजेक्ट भवन से चंद फासले पर पुलिस मुख्यालय है. इस सड़क पर इक्का-दुक्का गाड़ियां ही चलती हैं. सड़क बिल्कुल सूनी होती है लिहाजा, बाइक वाले हों या कार वाले, रफ्तार को इंज्वॉय करने लगते हैं.

इसे भी पढे़ं-कोरोना के खिलाफ काम कर रहे नॉन-गजेटेड कर्मियों का भी हो 50 लाख का बीमा, महासंघ ने रखी मांग

हालाकि पुलिस मुख्यालय की गेट के सामने रफ्तार रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी है लेकिन बाइक आसानी से पार हो जाती है. यही चूक, रौशन की मौत का कारण बन गया. रौशन मूलरूप से बिहार के बक्सल जिला के सिमरी थानाक्षेत्र का निवासी था. जैसे ही पुलिस मुख्यालय में खबर आई की रौशन नहीं रहा तो वहां सन्नाटा पसर गया. अब यह बात साबित हो गई है कि रांची की सुनसान सड़कों पर लोग ट्रैफिक नियम की कैसे धज्जियां उड़ाते हैं. खास बात है कि धक्का मारने वाला पुलिस के सामने से ही फरार भी हो गया. अब पुलिस, बाइक वाले की तलाश में जुटी है. फिलहाल, रौशन के परिवाल वालों को घटना की जानकारी दे दी गयी है.

रांची: स्पेशल ब्रांच के पुलिस जवान रौशन को मालूम होता कि पुलिस मुख्यालय के गेट पर "काल" इंतजार कर रहा है तो शायद आज वह मुख्यालय नहीं जाता. दरअसल, पुलिस मुख्यालय में जाने के लिए रौशन, सड़क पार कर रहा था. इसी बीच बेलगाम तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रौशन, पुलिस मुख्यालय गेट के सामने अचेत हो गया. फौरन, सुरक्षाकर्मियों ने उसे रिम्स भेजा लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें कि प्रोजेक्ट भवन से चंद फासले पर पुलिस मुख्यालय है. इस सड़क पर इक्का-दुक्का गाड़ियां ही चलती हैं. सड़क बिल्कुल सूनी होती है लिहाजा, बाइक वाले हों या कार वाले, रफ्तार को इंज्वॉय करने लगते हैं.

इसे भी पढे़ं-कोरोना के खिलाफ काम कर रहे नॉन-गजेटेड कर्मियों का भी हो 50 लाख का बीमा, महासंघ ने रखी मांग

हालाकि पुलिस मुख्यालय की गेट के सामने रफ्तार रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी है लेकिन बाइक आसानी से पार हो जाती है. यही चूक, रौशन की मौत का कारण बन गया. रौशन मूलरूप से बिहार के बक्सल जिला के सिमरी थानाक्षेत्र का निवासी था. जैसे ही पुलिस मुख्यालय में खबर आई की रौशन नहीं रहा तो वहां सन्नाटा पसर गया. अब यह बात साबित हो गई है कि रांची की सुनसान सड़कों पर लोग ट्रैफिक नियम की कैसे धज्जियां उड़ाते हैं. खास बात है कि धक्का मारने वाला पुलिस के सामने से ही फरार भी हो गया. अब पुलिस, बाइक वाले की तलाश में जुटी है. फिलहाल, रौशन के परिवाल वालों को घटना की जानकारी दे दी गयी है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.