रांची: इटकी थाना क्षेत्र के नारी गांव में धुमकुरिया भवन में करीब 37 वर्षीय मंगतू उरांव की धारदार हथियार और पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई. घटना देर रात की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- सुकर महतो हत्याकांड: चंद घंटे में हिरासत में लिए गए दो आरोपी, बाकी की तलाश जारी
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार देर रात मंगतू उरांव गांव में ही एक शादी समारोह में गया हुआ था. जिसके बाद गुरुवार के दिन मंगतू की मां बिरसी बेटा की खोज बीन की तो, धूमकुरिया भवन में बेटे का शव खून से सना पाया गया. वहीं, पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चला पाया है.