ETV Bharat / state

Ranchi News: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, जिंदा जला होटल कर्मचारी

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 7:55 AM IST

रांची के धुर्वा में एक दुकान में आग लग गई. जिसमें एक होटल कर्मचारी की मौत हो गई. आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी.

One person died in fire in Ranchi
One person died in fire in Ranchi

रांचीः धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथ चौक के पास एक दुकान में आग लग गई. जिसमें एक कारीगर जिंदा जल गया. वो पुरुलिया का रहने वाला था. वो धुर्वा के ही एक होटल का कर्मचारी था.

ये भी पढ़ेंः रांची के जिला स्कूल में लगी आग, बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

क्या है पूरा मामलाः रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में एक दुकान में आग लगने की वजह से पुरुलिया के रहने वाले कारीगर बबलू महतो की दर्दनाक मौत हो गई. बबलू महतो होटल में मिठाई और दूसरे तरह के व्यंजन बनाने का काम किया करता था. धुर्वा के ही रहने वाले रंजन नाम के व्यक्ति के होटल में बबलू काम किया करता था. होटल मालिक के द्वारा होटल के ही सामने एक छोटा सा दुकान लिया गया था. जिसे स्टोर और रेस्ट रूम के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. बबलू सहित होटल के दूसरे कर्मचारी भी उसी रेस्ट हाउस में सोया करते थे. बुधवार को ही बबलू के साथ काम करने वाले कर्मचारी धनरोपनी को लेकर पुरुलिया लौट गए थे. बबलू को भी शुक्रवार को वापस लौटना था. लेकिन उससे पहले उसकी मौत हो गई.

शॉर्ट सर्किट से लगी आगः रांची के धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि बबलू महतो दुकान के अंदर ही सोया हुआ था. दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिसमें बबलू की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि धुएं की वजह से बबलू बेहोश हो गया होगा, इसी बीच आग फैली जिसमें वह जल गया. गुरुवार के अहले सुबह कुछ लोगों ने दुकान में आग लगे हुए देखा. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस के द्वारा अग्निशमन दस्ते को मौके पर बुलाया गया. आग बुझने के बाद उसमें से बबलू का शव बरामद किया गया.

मिठाई कारीगर था बबलूः पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला बबलू महतो मिठाई कारीगर था. वह अपने भाई के साथ रंजन के होटल में काम किया करता था. दो दिन पहले ही धनरोपनी को लेकर वह वापस अपने भाई के साथ घर जाने वाला था, लेकिन किसी वजह से वह नहीं जा पाया. जबकि उसका भाई गांव लौट गया था.

रांचीः धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथ चौक के पास एक दुकान में आग लग गई. जिसमें एक कारीगर जिंदा जल गया. वो पुरुलिया का रहने वाला था. वो धुर्वा के ही एक होटल का कर्मचारी था.

ये भी पढ़ेंः रांची के जिला स्कूल में लगी आग, बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

क्या है पूरा मामलाः रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में एक दुकान में आग लगने की वजह से पुरुलिया के रहने वाले कारीगर बबलू महतो की दर्दनाक मौत हो गई. बबलू महतो होटल में मिठाई और दूसरे तरह के व्यंजन बनाने का काम किया करता था. धुर्वा के ही रहने वाले रंजन नाम के व्यक्ति के होटल में बबलू काम किया करता था. होटल मालिक के द्वारा होटल के ही सामने एक छोटा सा दुकान लिया गया था. जिसे स्टोर और रेस्ट रूम के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. बबलू सहित होटल के दूसरे कर्मचारी भी उसी रेस्ट हाउस में सोया करते थे. बुधवार को ही बबलू के साथ काम करने वाले कर्मचारी धनरोपनी को लेकर पुरुलिया लौट गए थे. बबलू को भी शुक्रवार को वापस लौटना था. लेकिन उससे पहले उसकी मौत हो गई.

शॉर्ट सर्किट से लगी आगः रांची के धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि बबलू महतो दुकान के अंदर ही सोया हुआ था. दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिसमें बबलू की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि धुएं की वजह से बबलू बेहोश हो गया होगा, इसी बीच आग फैली जिसमें वह जल गया. गुरुवार के अहले सुबह कुछ लोगों ने दुकान में आग लगे हुए देखा. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस के द्वारा अग्निशमन दस्ते को मौके पर बुलाया गया. आग बुझने के बाद उसमें से बबलू का शव बरामद किया गया.

मिठाई कारीगर था बबलूः पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला बबलू महतो मिठाई कारीगर था. वह अपने भाई के साथ रंजन के होटल में काम किया करता था. दो दिन पहले ही धनरोपनी को लेकर वह वापस अपने भाई के साथ घर जाने वाला था, लेकिन किसी वजह से वह नहीं जा पाया. जबकि उसका भाई गांव लौट गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.