ETV Bharat / state

Lightning in Ranchi: वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत, तीन बकरियां भी आईं चपेट में - वज्रपात की घटना

रांची के बेड़ो में वज्रपात की घटना सामने आई है. नगड़ी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत (One person died due to lightning) हो गयी है. जबकि इस हादसे में तीन बकरी की भी मौत हो गयी. वहीं एक बच्ची ठनका गिरने से झुलसी है.

One person died due to lightning in Ranchi
रांची
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 9:39 AM IST

बेड़ो,रांचीः जिला में बारिश के बीच वज्रपात का कहर (lightning in Ranchi) देखने के मिला है. बुधवार को एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली से मौत (One person died due to lightning) हो गयी है. जबकि वज्रपात से तीन बकरियां भी मारी गयी हैं और एक बच्ची झुलसी है, जिसे इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में वज्रपात से सास और बहू की मौत, एक व्यक्ति झुलसा

नगड़ी थाना क्षेत्र के बंधेया गांव में बकरी चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से तीन बकरी सहित मौके पर एक व्यक्ति शशि तिग्गा की मौत (death in thunderclap) हो गई. वहीं रेनू कुमारी (पिता शिबनाथ लोहरा) की पुत्री बुरी तरह झुलस गई. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने घायल रेनू कुमारी को आनन-फानन में रिम्स रांची ले जाया गया. वहीं शशि तिग्गा के शव को गांव लाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो मौके पर पहुंची. टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

रांची में वज्रपातः पिछले दिनों 26 सितंबर को भी रांची में वज्रपात से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कांके के सुकुरहुट्टू में शाम पांच बजे 62 वर्षीय बाबूलाल महतो पर ठनका गिरा, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबूलाल महतो अपने घर से मवेशी लेकर खेत में चराने निकला था. इसी दौरान मूसलाधार बारिश होने लगी और आसमान में बिजली चमकने लगी. बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए बाबूलाल महतो खेत में एक पेड़ के पास खड़ा हो गया. इस दौरान वज्रपात हुआ और बाबूलाल महतो वज्रपात की चपेट में आ गया. गांव वालों को जैसे ही पता चला कि बाबूलाल महतो की मौत हो गई.

बेड़ो,रांचीः जिला में बारिश के बीच वज्रपात का कहर (lightning in Ranchi) देखने के मिला है. बुधवार को एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली से मौत (One person died due to lightning) हो गयी है. जबकि वज्रपात से तीन बकरियां भी मारी गयी हैं और एक बच्ची झुलसी है, जिसे इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में वज्रपात से सास और बहू की मौत, एक व्यक्ति झुलसा

नगड़ी थाना क्षेत्र के बंधेया गांव में बकरी चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से तीन बकरी सहित मौके पर एक व्यक्ति शशि तिग्गा की मौत (death in thunderclap) हो गई. वहीं रेनू कुमारी (पिता शिबनाथ लोहरा) की पुत्री बुरी तरह झुलस गई. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने घायल रेनू कुमारी को आनन-फानन में रिम्स रांची ले जाया गया. वहीं शशि तिग्गा के शव को गांव लाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो मौके पर पहुंची. टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

रांची में वज्रपातः पिछले दिनों 26 सितंबर को भी रांची में वज्रपात से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कांके के सुकुरहुट्टू में शाम पांच बजे 62 वर्षीय बाबूलाल महतो पर ठनका गिरा, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबूलाल महतो अपने घर से मवेशी लेकर खेत में चराने निकला था. इसी दौरान मूसलाधार बारिश होने लगी और आसमान में बिजली चमकने लगी. बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए बाबूलाल महतो खेत में एक पेड़ के पास खड़ा हो गया. इस दौरान वज्रपात हुआ और बाबूलाल महतो वज्रपात की चपेट में आ गया. गांव वालों को जैसे ही पता चला कि बाबूलाल महतो की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.