रांची: रिम्स के जूनियर चिकित्सकों की गुंडागर्दी रिम्स परिसर के सड़क पर दिखने को मिली है. केली बंगला के कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति को गाड़ी में टक्कर लगने से आक्रोशित कुछ जूनियर चिकित्सकों ने उसकी जमकर पीटाई की है.
रिम्स जूनियर चिकित्सकों की गुंडागर्दी जारी
रिम्स के जूनियर चिकित्सकों की गुंडागर्दी एक बार फिर से देखने को मिली है. सड़क में हुई हल्की नोकझोंक रिम्स परिसर में जाकर मारपीट में बदल गई. रिम्स के कुछ जूनियर चिकित्सकों ने मिलकर राह चलते एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा. हेलमेट से सर पर मारा गया और यह पूरा वाक्य कैमरे में कैद होता रहा. लेकिन जूनियर चिकित्सक व्यक्ति को मारते रहे. मामला थाने तक पहुंचगया है. दोनों पक्षों की ओर से बरियातू थाना में शिकायत दर्ज कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-जेएमएम के गढ़ में लुईस मरांडी ने लगाई थी सेंध, अब बसंत सोरेन के सामने विरासत बचाने की चुनौती
मौके पर मौजूद थे पुलिसकर्मी
मौके पर ही एक पक्ष से से बातचीत की गई है. इस दौरान उन्होंने अपनी परेशानी को बताया और किस वजह से मारपीट हुई इसकी भी जानकारी दी. वहीं मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भी थे. उनसे जब बात करने की कोशिश की गई तो. उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. जबकी मारपीट के दौरान रिम्स के कई गार्ड उस जगह पर मौजूद थे. लोगों की भीड़ बढ़ गई थी, लेकिन किसी ने भी इन चिकित्सकों से व्यक्ति को छुड़ाने में मदद नहीं किया.