रांची: जिले के टेंडर ग्राम स्थित जगुआर कैंप के तालाब में नहाने के दौरान एक जवान डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जवान का नाम पंकज ठाकुर बताया जा रहा है, जो चतरा का रहने वाला था. पंकज ठाकुर 2017 में झारखंड जगुआर में बहाल हुए थे.
दलदल होने की वजह से हुई मौत
जानकारी के अनुसार पंकज ठाकुर सोमवार की सुबह जगुआर कैंप स्थित तालाब में नहाने गए थे, नहाने के दौरान वह अचानक दलदल में फंस गए, जहां से वो निकल नहीं सके.
इसे भी पढ़ें:- रांची: थाने में 9 बकरियों की हत्या का मामला हुआ दर्ज, जहर देकर मारने का आरोप
जांच में जुटे अधिकारी
फिलहाल झारखंड पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जवान के तालाब में डूबने की घटना की जांच में जुटे हुए हैं. घटना के बाद से जगुआर कैंप में मातम का माहौल है.