ETV Bharat / state

जगुआर कैंप में हादसा, तालाब में डूबने से 1 जवान की मौत - Soldiers submerged in Jaguar Camp Pond in Ranchi

जगुआर कैंप के तालाब में दलदल में फंस जाने के कारण एक जवान की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. जवान पंकज ठाकुर चतरा का रहनेवाला था.

तालाब में डूबा जवान
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 10:49 AM IST

रांची: जिले के टेंडर ग्राम स्थित जगुआर कैंप के तालाब में नहाने के दौरान एक जवान डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जवान का नाम पंकज ठाकुर बताया जा रहा है, जो चतरा का रहने वाला था. पंकज ठाकुर 2017 में झारखंड जगुआर में बहाल हुए थे.

दलदल होने की वजह से हुई मौत

जानकारी के अनुसार पंकज ठाकुर सोमवार की सुबह जगुआर कैंप स्थित तालाब में नहाने गए थे, नहाने के दौरान वह अचानक दलदल में फंस गए, जहां से वो निकल नहीं सके.

इसे भी पढ़ें:- रांची: थाने में 9 बकरियों की हत्या का मामला हुआ दर्ज, जहर देकर मारने का आरोप

जांच में जुटे अधिकारी
फिलहाल झारखंड पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जवान के तालाब में डूबने की घटना की जांच में जुटे हुए हैं. घटना के बाद से जगुआर कैंप में मातम का माहौल है.

रांची: जिले के टेंडर ग्राम स्थित जगुआर कैंप के तालाब में नहाने के दौरान एक जवान डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जवान का नाम पंकज ठाकुर बताया जा रहा है, जो चतरा का रहने वाला था. पंकज ठाकुर 2017 में झारखंड जगुआर में बहाल हुए थे.

दलदल होने की वजह से हुई मौत

जानकारी के अनुसार पंकज ठाकुर सोमवार की सुबह जगुआर कैंप स्थित तालाब में नहाने गए थे, नहाने के दौरान वह अचानक दलदल में फंस गए, जहां से वो निकल नहीं सके.

इसे भी पढ़ें:- रांची: थाने में 9 बकरियों की हत्या का मामला हुआ दर्ज, जहर देकर मारने का आरोप

जांच में जुटे अधिकारी
फिलहाल झारखंड पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जवान के तालाब में डूबने की घटना की जांच में जुटे हुए हैं. घटना के बाद से जगुआर कैंप में मातम का माहौल है.

Intro:रांची के टेंडर ग्राम स्थित जगुआर कैंप स्थित तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से एक जवान की मौत हो गई। मृत जवान का नाम पंकज ठाकुर बताया जा रहा है जो चतरा का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार मृत जवान पंकज ठाकुर 2017 में झारखण्ड जगुआर में बहाल हुआ था।

दलदल होने के वजह से हुई मौत
जगुआर कैंप से मिली जानकारी के अनुसार पंकज ठाकुर सोमवार की सुबह जगुआर कैंप स्थित तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था। नहाने के क्रम में ही वह अचानक डूबने लगा ।दरअसल तालाब में दलदल काफी ज्यादा था ।इस वजह से जवान का पैर दलदल में ही फंस गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

जांच में जुटे अधिकारी
फिलहाल झारखंड पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे जवान के तालाब में डूबने की घटना की जांच में जुटे हुए हैं।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.