रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फर्स्ट टाइम वोटरों का योगदान चुनाव में कैसे हो इसे लेकर मंथन सामाजिक संस्था ने फर्स्ट टाइम वोटरों के लिए प्रेस क्लब में जागरूकता अभियान चलाया. कार्यक्रम के माध्यम से युवा वोटरों को बताया गया कि चुनाव में सही उम्मीदवारों का चयन किस तरीके से किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- झरिया सीट पर पूर्णिमा नीरज सिंह ठोक रही ताल, कहा- अच्छे प्रत्याशी को चुने जनता
उम्मीदवारों के विषय में जानकारी
कार्यक्रम में आए हुए बच्चों को बताया गया कि उम्मीदवार कौन-कौन है और उस उम्मीदवार के विषय में वह क्या जानते हैं. इस कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूल कॉलेज से आए हुए बच्चों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से उनलोगों को काफी मदद पहुंचती है. कार्यक्रम के जरिए पता चला है कि वह किस तरह के उम्मीदवारों का चयन कर सकते हैं. साथ ही फर्स्ट टाइम वोटरों ने कहा कि मतदान करना बेहद जरूरी है, क्योंकि उनके एकमत से देश और राज्य का निर्माण होता है. ऐसे में युवाओं को आगे आकर अपना बहुमूल्य मतदान करना चाहिए.