रांचीः वर्तमान समय में देश भर में सीएए और एनआरसी कानून का विरोध लगातार पक्ष-विपक्ष के साथ-साथ अन्य संगठनों की ओर से भी किया जा रहा है. ऐसे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर देशभर में 'हम भारत के लोग' नाम से 100 से ज्यादा जन संगठन एक दिवसीय उपवास पर बैठा है. इसी के तहत राजधानी के बापू वाटिका में गांधी प्रतिमा के पास भी जन संगठन सीएए और एनआरसी कानून के विरोध में एक दिवसीय उपवास रखा गया है.
और पढे़ं- 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट 2020, जामताड़ा की जनता को है काफी उम्मीदें
100 से ज्यादा जन संगठनों ने पूरे देश में रखा उपवास
रांची में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर मोरहाबादी के बापू वाटिका में जन संगठन की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके साथ जन संगठन ने मानव श्रृंखला बनाकर 2 मिनट का मौन रखा. इस दौरान सीएए और एनआरसी कानून को वापस लेने की मांग की गई है. खास बात यह है कि इसमें कोई भी राजनीतिक दल नहीं बल्कि बुद्धिजीवी वर्ग शामिल है. एकदिवसीय उपवास पर बैठे इस जन संगठन की ओर से विनोद कुमार ने बताया कि शांतिपुर तरीके से सीएए और एनआरसी का विरोध 100 से ज्यादा जन संगठनों ने पूरे देश में किया जा रहा है. इसी के तहत उनके द्वारा भी इस कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस जन संगठन में बुद्धिजीवी वर्ग और आम लोग शामिल हैं, जो देश में शांति और सौहार्द्र का वातावरण बनाना चाहते हैं.