ETV Bharat / state

रांची: 30 मई को नरेंद्र मोदी सरकार '2' का एक साल होगा पूरा, कांग्रेस जनता के बीच पहुंचाएगी केंद्र सरकार की नाकामी - Congress will count failure of central government in ranchi

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे चरण का एक साल 30 मई को पूरा होनेवाला है. इसे लेकर बीजेपी कई तरह की कार्यक्रम करने की तैयारी में है. वहीं कांग्रेस भी बीजेपी सरकार के नाकामियों को जनता के बीच पहुंचाने का तैयारी में है.

On completion of one year of Narendra Modi government, Congress will tell failure in ranchi
कांग्रेस करेगी मोदी सरकार की आलोचना
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:34 PM IST

रांची: 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार 2 के एक वर्ष पूरे होने पर बीजेपी उनकी उपलब्धियों को व्यक्तिगत संपर्क, डिजिटल संपर्क और वर्चुअल संवाद के माध्यम से जनता के बीच रखने की तैयारी में है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार 2 के नाकामियों को जनता के बीच रखने का काम करेगी. कांग्रेस का मानना है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 साल ही नहीं बल्कि पिछले 6 सालों में भी कोई उपलब्धियां नहीं हासिल की है और कोरोना संकट के दौर में प्रवासी मजदूरों को मौत के मुंह मे धकेल दिया है.

जानकारी देते कांग्रेस नेता
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने सड़कों पर मजदूरों के पांव के खून के छाप लगाने का कार्य किया है, लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, वह अपनी उपलब्धियों को रखेंगे, लेकिन कांग्रेस पार्टी भी उनकी उपलब्धि बताएगी कि केंद्र सरकार के रवैया के कारण प्रवासी मजदूरों का क्या हस्र हुआ है, जिस तरह से केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित ना करके प्रवासी मजदूरों को मौत के मुंह में धकेलने का काम किया है, इन सारी बातों को जनता को बताने का काम पार्टी करेगी.इसे भी पढ़ें:- बंधु तिर्की ने सीएम को लिखा पत्र, निर्दोष छात्राओं पर दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग


वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के दूसरे कार्यकाल में कोई ऐसा काम नहीं हुआ है, जिसे उपलब्धि के रूप में रखा जा सके. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो चुनावी वादे किए गए थे, वह भी पूरे नहीं किए गए, उन वादों को पार्टी जनता के बीच रखेगी, साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमिटी उनके 1 साल के कार्यकाल का पूरा चिट्ठा एकत्रित करके जारी करेगी और देश के लोगों को बताएगी कि किस तरह से बीजेपी ने जनता के साथ छल करने का काम किया है.

रांची: 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार 2 के एक वर्ष पूरे होने पर बीजेपी उनकी उपलब्धियों को व्यक्तिगत संपर्क, डिजिटल संपर्क और वर्चुअल संवाद के माध्यम से जनता के बीच रखने की तैयारी में है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार 2 के नाकामियों को जनता के बीच रखने का काम करेगी. कांग्रेस का मानना है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 साल ही नहीं बल्कि पिछले 6 सालों में भी कोई उपलब्धियां नहीं हासिल की है और कोरोना संकट के दौर में प्रवासी मजदूरों को मौत के मुंह मे धकेल दिया है.

जानकारी देते कांग्रेस नेता
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने सड़कों पर मजदूरों के पांव के खून के छाप लगाने का कार्य किया है, लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, वह अपनी उपलब्धियों को रखेंगे, लेकिन कांग्रेस पार्टी भी उनकी उपलब्धि बताएगी कि केंद्र सरकार के रवैया के कारण प्रवासी मजदूरों का क्या हस्र हुआ है, जिस तरह से केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित ना करके प्रवासी मजदूरों को मौत के मुंह में धकेलने का काम किया है, इन सारी बातों को जनता को बताने का काम पार्टी करेगी.इसे भी पढ़ें:- बंधु तिर्की ने सीएम को लिखा पत्र, निर्दोष छात्राओं पर दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग


वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के दूसरे कार्यकाल में कोई ऐसा काम नहीं हुआ है, जिसे उपलब्धि के रूप में रखा जा सके. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो चुनावी वादे किए गए थे, वह भी पूरे नहीं किए गए, उन वादों को पार्टी जनता के बीच रखेगी, साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमिटी उनके 1 साल के कार्यकाल का पूरा चिट्ठा एकत्रित करके जारी करेगी और देश के लोगों को बताएगी कि किस तरह से बीजेपी ने जनता के साथ छल करने का काम किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.