रांची: झारखंड ओलंपिक संघ का अपना कार्यालय अब बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा. इसे लेकर मंगलवार को कार्यालय का उद्घाटन किया गया. मौके पर ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मधुकांत पाठक समेत खेल जगत से जुड़े कई पदाधिकारी शामिल हुए.
ओलंपिक एसोसिएशन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से लगातार कई बड़े खेल आयोजन किया गया है. झारखंड का मान बढ़ाने के लिए ओलंपिक एसोसिएशन हमेशा ही बड़े-बड़े आयोजन को अपने दम पर राज्य सरकार के सहयोग से झारखंड की धरती पर करवाया है. लेकिन अपना कार्यालय स्थाई रूप से नहीं होने के कारण ओलंपिक एसोसिएशन को कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है. अपनी इस मांग को लेकर हमेशा ही ओलंपिक एसोसिएशन खेल विभाग के समक्ष प्रस्ताव भी रखा था. अब जाकर उनकी यह मांग पूरी हुई है. रांची के मोराबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम परिसर पर ओलंपिक एसोसिएशन को अपना कार्यालय मिल गया है, जिसका उद्घाटन मंगलवार को किया गया.
समस्याओं का किया जाएगा निराकरणउद्घाटन के मौके पर ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मधुकांत पाठक का कहना है कि अब ओलंपिक से जुड़ी गतिविधियों को तेज करने में परेशानी नहीं होगी. तमाम खिलाड़ी अपनी परेशानियों को सीधे कार्यालय में ही दर्ज कराएंगे और उनकी समस्याओं को इसी कार्यालय से निराकरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-रांची में अपराध पर ब्रेक लगाने की योजना, हर थाने में तैयार हो रही गुंडा सूचीराज्य सरकार से किया आग्रहहालांकि उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार के खेल विभाग से आग्रह किया है कि हो सके तो अन्य खेलों और अन्य खेलों से जुड़े कार्यालय भी इसी परिसर में हो तो बेहतर होगा. क्योंकि झासा का कार्यालय भी इसी परिसर में है. खेल विभाग के कई पदाधिकारी परिसर में बैठते हैं. तो ऐसे में निर्णय लेने में आसानी होगी.