ETV Bharat / state

घर आए हत्यारे पानी मांग कर पीया और फिर बुजुर्ग महिला की हत्या कर हुए फरार, हत्यारों की तस्वीर CCTV में कैद - अशोक नगर रोड रांची

रांची के अशोक नगर रोड नंबर 4 में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त 70 वर्षीय मालम्बिका अपने घर में नौकरानी के साथ थी. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें चाकू मार दिया.

Old woman murder in Ranchi
रांची के अशोक नगर में बुजुर्ग महिला की हत्या
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Mar 18, 2022, 6:25 PM IST

रांची: रांची के वीआईपी इलाके में शुमार अशोक नगर के रोड नंबर चार स्थित एक घर में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मालम्बिका सिन्हा की अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर हत्या कर दी. इस वारदात को अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया जब बुजुर्ग महिला के पति घर से बाहर गए हुए थे. उनके साथ घर पर नौकरानी भी थी. लेकिन उसे वारदात की भनक नहीं लगी. बुजुर्ग महिला के पति विजय कुमार सिन्हा भारतीय स्टेट बैंक में डीजीएम रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें-गिरिडीह में दो बच्चों संग कुएं में कूदी महिला, बच्चों की मौत

बता दें कि दंपती रांची के अशोक नगर रोड नंबर 4 के 398 बी में रहता था. यह वारदात उस समय हुई जब रिटायर्ड डीजीएम विजय सिन्हा घर के काम को लेकर बाहर गए हुए थे. वहीं घर पर उस दौरान उनकी पत्नी मालम्बिका सिन्हा और एक नौकरानी ही थी. शुक्रवार के दिन दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही विजय सिन्हा घर पहुंचे तो वे चीख पड़े, घर के एक कमरे में उनकी पत्नी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी. आनन-फानन में विजय सिन्हा ने अपने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी और अपनी पत्नी को अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर
सीसीटीवी में दिखे अपराधीः मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार, साइबर डीएसपी यशोधरा और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान दोनों हत्यारों की तस्वीर पुलिस को मिली है, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि दोपहर 12 बजे के करीब दो युवक गेट खोल कर घर के अंदर आए हैं उसके बाद में लगभग 45 मिनट घर मे रूकने के बाद वे घर से बाहर निकल गए.नौकरानी घर में ही थी पर नहीं लगी हत्या की भनकः जिस समय इस वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया, उस समय सिन्हा दंपती की नौकरानी 60 वर्षीय बसंती घर पर ही मौजूद थी. लेकिन हत्यारे लगभग 45 मिनट तक घर में मौजूद रहे, यहां तक कि उन्होंने बैठकर मिठाई खाई और पानी भी पीया लेकिन इसकी भनक तक नौकरानी को नहीं मिल पाई. रांची पुलिस की टीम सिन्हा दंपती की नौकरानी से पूछताछ कर रही है. साथ में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके घर में और कौन-कौन हैं.बेटा यूएस ,बेटी लंदन मेंः विजय कुमार सिन्हा और मालम्बिका सिन्हा कई वर्षों से अशोक नगर रोड नंबर 4 स्थित आवास में निवास कर रहे थे, रांची की प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ. उषा नाथ विजय सिन्हा की बहन है. मामले की जानकारी मिलने पर डॉ. उषा नाथ सहित अशोक नगर में रहने वाले कई पूर्व आइएएस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मालम्बिका सिन्हा का एक बेटा यूएस जबकि दूसरा बेंगलुरू और बेटी लंदन में रहती है. अशोक नगर स्थित आवास में पति पत्नी ही रहते थे.कमरे में खून ही खूनः जिस कमरे में बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है उसे देखकर यह साफ पता चल रहा है कि उन्होंने हत्यारों के साथ कड़ा संघर्ष किया. इसी दौरान दोनों हत्यारों में से किसी एक ने उनके गर्दन पर चाकू से गहरा प्रहार किया है. वहीं उनके एक हाथ को भी काट दिया गया था, जिसकी वजह से कमरे में हर तरफ खून ही खून बिखरा नजर आ रहा था.लूट या फिर कोई साजिशः मामले की तफ्तीश में जुटी अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एफएसएल और साइबर टीम मिलकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. हत्यारों को लेकर कुछ अहम सुराग मिले हैं. उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही गिरफ्त में होंगे. थाना प्रभारी के अनुसार कमरे की एक दो अलमारी के ताले टूटे पड़े हैं, एक अटैची को भी खोला गया है. हालांकि अगर लूट के इरादे से अपराधी आते तो वह पूरे कमरे को खंगालते न कि सिर्फ एक आलमारी को खोलते. ऐसे में यह एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है. अपराधियों के पकड़े जाने के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.वीआईपी इलाका है अशोकनगरः गौरतलब है कि रांची का अशोक नगर इलाका एक वीआईपी क्षेत्र है. इलाके की सुरक्षा के लिए निजी गार्ड तक रखे गए हैं. यहां तक कि हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. अशोकनगर में कई वर्तमान आईपीएस अधिकारी से लेकर कई पूर्व अधिकारी निवास करते हैं जिनमें पूर्व डीजीपी तक शामिल हैं.

रांची: रांची के वीआईपी इलाके में शुमार अशोक नगर के रोड नंबर चार स्थित एक घर में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मालम्बिका सिन्हा की अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर हत्या कर दी. इस वारदात को अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया जब बुजुर्ग महिला के पति घर से बाहर गए हुए थे. उनके साथ घर पर नौकरानी भी थी. लेकिन उसे वारदात की भनक नहीं लगी. बुजुर्ग महिला के पति विजय कुमार सिन्हा भारतीय स्टेट बैंक में डीजीएम रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें-गिरिडीह में दो बच्चों संग कुएं में कूदी महिला, बच्चों की मौत

बता दें कि दंपती रांची के अशोक नगर रोड नंबर 4 के 398 बी में रहता था. यह वारदात उस समय हुई जब रिटायर्ड डीजीएम विजय सिन्हा घर के काम को लेकर बाहर गए हुए थे. वहीं घर पर उस दौरान उनकी पत्नी मालम्बिका सिन्हा और एक नौकरानी ही थी. शुक्रवार के दिन दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही विजय सिन्हा घर पहुंचे तो वे चीख पड़े, घर के एक कमरे में उनकी पत्नी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी. आनन-फानन में विजय सिन्हा ने अपने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी और अपनी पत्नी को अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर
सीसीटीवी में दिखे अपराधीः मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार, साइबर डीएसपी यशोधरा और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान दोनों हत्यारों की तस्वीर पुलिस को मिली है, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि दोपहर 12 बजे के करीब दो युवक गेट खोल कर घर के अंदर आए हैं उसके बाद में लगभग 45 मिनट घर मे रूकने के बाद वे घर से बाहर निकल गए.नौकरानी घर में ही थी पर नहीं लगी हत्या की भनकः जिस समय इस वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया, उस समय सिन्हा दंपती की नौकरानी 60 वर्षीय बसंती घर पर ही मौजूद थी. लेकिन हत्यारे लगभग 45 मिनट तक घर में मौजूद रहे, यहां तक कि उन्होंने बैठकर मिठाई खाई और पानी भी पीया लेकिन इसकी भनक तक नौकरानी को नहीं मिल पाई. रांची पुलिस की टीम सिन्हा दंपती की नौकरानी से पूछताछ कर रही है. साथ में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके घर में और कौन-कौन हैं.बेटा यूएस ,बेटी लंदन मेंः विजय कुमार सिन्हा और मालम्बिका सिन्हा कई वर्षों से अशोक नगर रोड नंबर 4 स्थित आवास में निवास कर रहे थे, रांची की प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ. उषा नाथ विजय सिन्हा की बहन है. मामले की जानकारी मिलने पर डॉ. उषा नाथ सहित अशोक नगर में रहने वाले कई पूर्व आइएएस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मालम्बिका सिन्हा का एक बेटा यूएस जबकि दूसरा बेंगलुरू और बेटी लंदन में रहती है. अशोक नगर स्थित आवास में पति पत्नी ही रहते थे.कमरे में खून ही खूनः जिस कमरे में बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है उसे देखकर यह साफ पता चल रहा है कि उन्होंने हत्यारों के साथ कड़ा संघर्ष किया. इसी दौरान दोनों हत्यारों में से किसी एक ने उनके गर्दन पर चाकू से गहरा प्रहार किया है. वहीं उनके एक हाथ को भी काट दिया गया था, जिसकी वजह से कमरे में हर तरफ खून ही खून बिखरा नजर आ रहा था.लूट या फिर कोई साजिशः मामले की तफ्तीश में जुटी अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एफएसएल और साइबर टीम मिलकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. हत्यारों को लेकर कुछ अहम सुराग मिले हैं. उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही गिरफ्त में होंगे. थाना प्रभारी के अनुसार कमरे की एक दो अलमारी के ताले टूटे पड़े हैं, एक अटैची को भी खोला गया है. हालांकि अगर लूट के इरादे से अपराधी आते तो वह पूरे कमरे को खंगालते न कि सिर्फ एक आलमारी को खोलते. ऐसे में यह एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है. अपराधियों के पकड़े जाने के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.वीआईपी इलाका है अशोकनगरः गौरतलब है कि रांची का अशोक नगर इलाका एक वीआईपी क्षेत्र है. इलाके की सुरक्षा के लिए निजी गार्ड तक रखे गए हैं. यहां तक कि हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. अशोकनगर में कई वर्तमान आईपीएस अधिकारी से लेकर कई पूर्व अधिकारी निवास करते हैं जिनमें पूर्व डीजीपी तक शामिल हैं.
Last Updated : Mar 18, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.