रांची: झारखंड के विश्वविद्यालय जल्द गुलजार होने वाले हैं. इसे लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. यूजीसी ने एक गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन के माध्यम से कहा गया है कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑफलाइन क्लासेस शुरू की जाएं. रांची विश्वविद्यालय को यूजीसी के आदेश का इंतजार है.
नियमित क्लासेस संचालित करने का निर्देश
यूजीसी ने देश भर के तमाम कॉलेज और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और प्राचार्य को यह गाइडलाइन जारी की है. यूजीसी ने इससे पहले विश्वविद्यालय और कॉलेजों को स्नातकोत्तर और शोध कर रहे विद्यार्थियों के लिए खोलने का निर्देश दिया था. अब यूजीसी ने विश्वविद्यालय और कॉलेजों को खोलते हुए नियमित कक्षाएं संचालित करने का भी निर्देश जारी कर दिया है.
क्या है यूजीसी की गाइडलाइन
यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि कैंपस में आने से पहले सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी. सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर को लगातार साफ-सफाई करते रहना होगा, लेकिन मामले को लेकर ईटीवी की टीम ने रांची विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति कामिनी कुमार से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक यूजीसी की ओर से जारी गाइड लाइन से जुड़े पत्र नहीं मिले हैं, लेकिन जो भी गाइड लाइन होगा, उसका अनुसरण किया जाएगा. इसे लेकर कॉलेज और विश्वविद्यालय में तैयारियां की जा रहीं हैं.