ETV Bharat / state

रांची: दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली बहाल के लिए इलेक्ट्रिकल एक्जीक्यूटिव इंजीनियर का नंबर जारी - रांची में इलेक्ट्रिकल एक्सक्यूटिव इंजीनियर का नंबर जारी

दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली बहाल के लिए इलेक्ट्रिकल एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के नंबर जारी किए गए है. इसके तहत आम उपभोक्ता 9431135682 पर फोन करके शिकायत दर्ज करा सकते है.

electrical executive engineer number
दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 2:58 PM IST

रांची: दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति समेत पूजा पंडालों में बिजली से संबंधित समस्याओं के निपटारे के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंताओं का नंबर विभाग ने जारी किया है. विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव के निर्देश पर यह नंबर जारी किए गए है. इसके साथ ही उपभोक्ता अपनी शिकायत वाट्सएप नंबर 9431135682 पर दे सकते है.

निर्बाध बिजली आपूर्ति
इसके तहत डोरंडा डिवीजन के गौतम मुखर्जी के 9431135608 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. जिसमे डोरंडा, एचईसी, सिंह मोड़, तुपुदाना, हिनू, बिरसा चौक क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी जा सकती है. इसी तरह सेंट्रल डिविजन के सुशील भगत के 9431135613 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर मेन रोड, हरमू, अशोकनगर, अरगोड़ा, पुंदाग की समस्या बताई जा सकती है. कोकर डिवीजन के शंभू नाथ चौधरी 9431135615 के मोबाइल नंबर पर कोकर, लालपुर, बहू बाजार, चुटिया और कांटाटोली की समस्या बताई जा सकती हैं. न्यू कैपिटल डिवीजन के राजेश मंडल के 9431135620 मोबाइल नंबर पर अपर बाजार, कचहरी चौक, कांके और पिठोरिया के लिए संपर्क किए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस ने जारी किया धरोहर शृंखला का 20 वां वीडियो, संजोई गई है असहयोग आंदोलन की गाथा

इसी तरह पूर्वी डिवीजन के अमित कुमार के 9431135614 मोबाइल नंबर से ओरमांझी, टाटीसिल्वे, बुंडू और सिल्ली के लिए संपर्क कर सकते है. पश्चिम डिवीजन के महादेव मुर्मू के 9431135664 मोबाइल नंबर से रातू रोड, पिस्का मोड़, रातू चट्टी, मांडर बेड़ो और इटकी के लिए संपर्क साधा जा सकता है. खूंटी डिवीजन के केके पासवार के 9431135616 मोबाइन नंबर पर खूंटी, तोरपा और मुरहू में विद्युत समस्या के समाधान के लिए संपर्क किए जा सकते हैं.

रांची: दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति समेत पूजा पंडालों में बिजली से संबंधित समस्याओं के निपटारे के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंताओं का नंबर विभाग ने जारी किया है. विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव के निर्देश पर यह नंबर जारी किए गए है. इसके साथ ही उपभोक्ता अपनी शिकायत वाट्सएप नंबर 9431135682 पर दे सकते है.

निर्बाध बिजली आपूर्ति
इसके तहत डोरंडा डिवीजन के गौतम मुखर्जी के 9431135608 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. जिसमे डोरंडा, एचईसी, सिंह मोड़, तुपुदाना, हिनू, बिरसा चौक क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी जा सकती है. इसी तरह सेंट्रल डिविजन के सुशील भगत के 9431135613 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर मेन रोड, हरमू, अशोकनगर, अरगोड़ा, पुंदाग की समस्या बताई जा सकती है. कोकर डिवीजन के शंभू नाथ चौधरी 9431135615 के मोबाइल नंबर पर कोकर, लालपुर, बहू बाजार, चुटिया और कांटाटोली की समस्या बताई जा सकती हैं. न्यू कैपिटल डिवीजन के राजेश मंडल के 9431135620 मोबाइल नंबर पर अपर बाजार, कचहरी चौक, कांके और पिठोरिया के लिए संपर्क किए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस ने जारी किया धरोहर शृंखला का 20 वां वीडियो, संजोई गई है असहयोग आंदोलन की गाथा

इसी तरह पूर्वी डिवीजन के अमित कुमार के 9431135614 मोबाइल नंबर से ओरमांझी, टाटीसिल्वे, बुंडू और सिल्ली के लिए संपर्क कर सकते है. पश्चिम डिवीजन के महादेव मुर्मू के 9431135664 मोबाइल नंबर से रातू रोड, पिस्का मोड़, रातू चट्टी, मांडर बेड़ो और इटकी के लिए संपर्क साधा जा सकता है. खूंटी डिवीजन के केके पासवार के 9431135616 मोबाइन नंबर पर खूंटी, तोरपा और मुरहू में विद्युत समस्या के समाधान के लिए संपर्क किए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.