ETV Bharat / state

एनएसयूआई ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, डिग्री के साथ सड़क पर बैठकर किया बूट पॉलिश

एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डिग्री साथ में लेकर सड़क पर बैठकर बूट पॉलिश किया.

NSUI celebrates PM Modi birthday
बेरोजगारी दिवस के रूप में पीएम का जन्मदिन
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 7:36 PM IST

रांची: कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई के बैनर तले टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों ने डिग्री लेकर बूट पॉलिश कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर जूता पॉलिश की दुकान लगाई और अपनी अपनी डिग्री लेकर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाभियान: रांची के टीकाकरण केंद्रों पर सन्नाटा, नहीं दिखे भाजपा कार्यकर्ता

बढ़ती बेरोजगारी से युवाओं का भविष्य खतरे में

शुक्रवार को देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है. राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई संगठनों ने अपने-अपने तरीके से पीएम का जन्मदिन मनाया. इसी कड़ी में छात्र संगठन एनएसयूआई ने पीएम के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के चुनाव में हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन 6 साल के बाद भयंकर रूप से बढ़ती बेरोजगारी, गड्ढे में गिरती अर्थव्यवस्था से देश के युवाओं का भविष्य खतरे में हैं.

देखें पूरी खबर

पीएम का शिक्षा और युवाओं से सरोकार नहीं

इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीति से छात्र और युवा हताश और निराश हैं. इसलिए युवाओं को सड़क पर उतरकर पीएम के जन्मदिन पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. बूट पॉलिश कर इस दिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं, एनएसयूआई के सोशल मीडिया की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि वंदना ने कहा कि जब युवा रोजी रोटी की चिंता में रूकी हुई परीक्षा कराने और अटकी हुई भर्तियां घोषित करने की मांग करता है तो देश के प्रधानमंत्री पकौड़ा तलने और खिलौना बनाने की सलाह देते हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री को शिक्षा और युवाओं के भविष्य से कोई सरोकार नहीं है.

टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एनएसयूआई अध्यक्ष प्रणव राज ने कहा कि देश का युवा बेरोजगार हो रहा है. रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है. प्राइवेट कंपनियां बंद हो रही है. सरकारी भर्तियां निकल नहीं रही हैं. अगर बहाली निकाल भी दी गई तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो परिणाम नहीं, आखिर देश का युवा क्या करे.

रांची: कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई के बैनर तले टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों ने डिग्री लेकर बूट पॉलिश कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर जूता पॉलिश की दुकान लगाई और अपनी अपनी डिग्री लेकर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाभियान: रांची के टीकाकरण केंद्रों पर सन्नाटा, नहीं दिखे भाजपा कार्यकर्ता

बढ़ती बेरोजगारी से युवाओं का भविष्य खतरे में

शुक्रवार को देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है. राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई संगठनों ने अपने-अपने तरीके से पीएम का जन्मदिन मनाया. इसी कड़ी में छात्र संगठन एनएसयूआई ने पीएम के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के चुनाव में हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन 6 साल के बाद भयंकर रूप से बढ़ती बेरोजगारी, गड्ढे में गिरती अर्थव्यवस्था से देश के युवाओं का भविष्य खतरे में हैं.

देखें पूरी खबर

पीएम का शिक्षा और युवाओं से सरोकार नहीं

इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीति से छात्र और युवा हताश और निराश हैं. इसलिए युवाओं को सड़क पर उतरकर पीएम के जन्मदिन पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. बूट पॉलिश कर इस दिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं, एनएसयूआई के सोशल मीडिया की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि वंदना ने कहा कि जब युवा रोजी रोटी की चिंता में रूकी हुई परीक्षा कराने और अटकी हुई भर्तियां घोषित करने की मांग करता है तो देश के प्रधानमंत्री पकौड़ा तलने और खिलौना बनाने की सलाह देते हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री को शिक्षा और युवाओं के भविष्य से कोई सरोकार नहीं है.

टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एनएसयूआई अध्यक्ष प्रणव राज ने कहा कि देश का युवा बेरोजगार हो रहा है. रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है. प्राइवेट कंपनियां बंद हो रही है. सरकारी भर्तियां निकल नहीं रही हैं. अगर बहाली निकाल भी दी गई तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो परिणाम नहीं, आखिर देश का युवा क्या करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.