रांचीः रांची विश्विद्यालय (Ranchi University) के पीजी छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को एनएसयूआई की ओर से यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने यूनिर्सिटी गेट पर तालाबंदी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़ेंःनर्सिंग के विद्यार्थियों ने आरयू में की तालाबंदी, विश्वविद्यालय पर लगाया मनमानी का आरोप
पीजी के शैक्षणिक सत्र 2019-21 के फोर्थ सेमेस्टर का ऑफलाइन परीक्षा हुआ, जिसमें गणित और जूलॉजी के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में ऑनलाइन पठन-पाठन संचालित किया गया और परीक्षा ऑफलाइन ली गई. इसमें दो विषयों के छात्रों को सबसे अधिक फेल किया गया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना काल को देखते हुए विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को फेल किया जा रहा है. यह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन करेंगे.
विशेष परीक्षा की जाएगी आयोजित
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स नहीं मिलने से फेल किया गया है. उन्हें ग्रेस अंक देकर पास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गणित और जूलॉजी विषय में फेल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने छात्र संगठन को आश्वासन देते हुए कहा कि 5 दिन इंतजार करें. संगठन के उपाध्यक्ष ने कहा कि आंख बंद कर कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. शिक्षकों की गलती का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है.