रांचीः कानून की गिरफ्त से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपियों की गिरफ्तार करने को लेकर रांची पुलिस ने कानूनी हथकंडा अपनाते हुए उनके घरों पर नोटिस चिपकाया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
यह भी पढ़ेंःडीजीपी नीरज सिन्हा का फेक प्रोफाइल बनाने वाले पर कसा शिकंजा, झारखंड पुलिस ने मथुरा से दबोचा
बात दें कि सांगा गांव के बालाजी मंदिर की जमीन की बिक्री करने से पुजारी सोबरन साय ने इंकार कर दिया था. इसको लेकर पुजारी के साथ मारपीट की गई थी और गोली भी चली थी. मंदिर की जमीन को लेकर ग्रामीणों व आरोपियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. कांके अंचल कार्यालय की ओर से जांच करने के बाद मंदिर की जमीन होने का प्रतिवेदन सदर एसडीओ को भी दिया गया है.
पिठोरिया थाने में केस है दर्ज
मारपीट और गोली चलाए जाने को लेकर पिठोरिया थाने में केस संख्या 73/2018 दर्ज है, जिसमें प्राथमिकी अभियुक्त मंटू सिंह ओर विक्रांत सिंह को बनाया गया है. दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं. इसको लेकर पिठोरिया थाना प्रभारी रवि शंकर और एएसआई पारस मणि की ओर से नोटिस चिपकाया गया है.