रांची: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार को रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया. पासवान पार्टी के कार्यक्रम को लेकर के रांची आए हुए हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इस विषय की समीक्षा की जाएगी की पार्टी को झारखंड में मजबूत करने के लिए और क्या-क्या करना है. चिराग पासवान ने कहा कि हम झारखंड विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे और हमारी तैयारी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की है. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा करके आगे की रणनीति को तैयार किया जाएगा.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत पर चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा पर लोगों को भरोसा है. तीन राज्यों में हुई जीत यह बताता है कि नरेंद्र मोदी के काम पर लोगों को विश्वास है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में भी भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चल रही आईटी रेट को लेकर के चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ नहीं जाएगा. जो लोग भ्रष्टाचार करेंगे उन पर कार्रवाई जरूर होगी. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर हुई कार्रवाई को लेकर के उन्होंने कहा कि संसद की गरिमा को भंग करने का जो कार्य उन्होंने किया है और उसके बाद जो कार्रवाई की गई है, वह बिल्कुल जायज है.
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर के सभी राजनीतिक दल खुद को मजबूत करने की प्रक्रिया को शुरू किए हैं. इसे लेकर चिराग पासवान ने कहा नीतीश कुमार की पार्टी यहां तैयारी कर रही है लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि झारखंड में नीतीश कुमार की कोई दाल गलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में ही उनकी स्थिति खराब हो गई है तो झारखंड में वह क्या कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के झारखंड आने से भी लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अपनी पार्टी के मतभेद को ही खत्म करने में वे फेल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- RJD का अनूठा पैर पुजाई का कार्यक्रम, जनता के चरण धोकर संगठन विस्तार करने की योजना!
इसे भी पढे़ं- रांची में आईटी का छापाः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास पर इनकम टैक्स की रेड
इसे भी पढे़ं- लोहरदगा में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर 4 दिनों से जमी है आईटी की टीम, खंगाले जा रहे कमरे