ETV Bharat / state

Vande Bharat Express: रांची-पटना के बीच किराए में नहीं होगी कटौती, हावड़ा के लिए भी दौड़ाने की तैयारी, हटिया-सैंकी पैसेंजर को मिलेगा विस्तार

रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के किराए में कटौती नहीं होगी क्योंकि इसकी ओक्यूपेंसी 80 प्रतिशत से ज्यादा है. वहीं रांची से हावड़ा के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी है.

Vande Bharat Express
Vande Bharat Express
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 3:54 PM IST

रांची: झारखंडवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. साथ ही एक तकलीफ देने वाली भी खबर है. अच्छी खबर यह है कि बहुत जल्द रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ने वाली है. लेकिन रांची से पटना के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए में किसी तरह की कटौती नहीं होने जा रही है. चेयर कार से रांची से पटना जाने के लिए पूर्व निर्धारित 1,175 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2,110 रु. देने होंगे. वहीं पटना से रांची के लिए चेयर कार का भाड़ा 1,025 और एग्जीक्यूटिव क्लास का भाड़ा 1,930 रु. लगेगा.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: झारखंड को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा के बीच जल्द दौड़ेगी सेमी हाई स्पीड ट्रेन

रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने इसकी वजह भी बताई है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि रांची से पटना के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन की ओक्यूपेंसी (रिजर्व सीट की संख्या) का औसत 80 प्रतिशत से ज्यादा है. रेलवे बोर्ड सिर्फ वैसी ट्रेनों के किराए में कटौती को लेकर मंथन कर रहा है, जिन ट्रेनों में 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें खाली रह जाती हैं.

रही बात अच्छी खबर की तो ना सिर्फ रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी चल रही है बल्कि हटिया से सैंकी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को विस्तारित करते हुए बरकाकाना तक ले जाने की तैयारी की जा रही है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेन के संचालन, टाइमिंग और स्टॉपेज को लेकर सिकंदराबाद में 5 जुलाई से 7 जुलाई के बीच आईआरसीटीसी की हाई लेबल मीटिंग में प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जा चुका है.

रांची-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन के फायदे: वंदे भारत ट्रेन के जरिए रांची से हावड़ा का सफर महज 6 घंटा 35 मिनट में पूरा होगा. अगर कोई चाहे तो एक ही दिन में रांची से हावड़ा के बीच का सफर पूरा कर लेगा. खासकर व्यवसायी वर्ग के लिए यह ट्रेन बेहद मुफीद होगी क्योंकि रांची से हावड़ा पहुंचने के बाद करीब साढ़े तीन घंटा के अंतराल पर इसी ट्रेन से वापसी संभव हो जाएगी. अभी तक के प्रस्ताव के मुताबिक प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन संख्या 20881 सुबह 5.20 बजे रांची से खुलेगी और राजाबेड़ा और प्रधानखूंटा में स्टॉपेज के बाद सीधे सुबह 11.55 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी. इसी तरह हावड़ा से उसी दिन ट्रेन संख्या 20882 शाम को 15.30 (शाम 3.30 बजे) खुलेगी और रात 22.10 (रात 10.10 बजे) रांची पहुंच जाएगी. प्रधानखूंटा जंक्शन धनबाद रेल डिवीजन के अधीन धनबाद जिला में स्थित है. वहीं राजाबेड़ा रेलवे स्टेशन धनबाद रेल डिवीजन के अधीन बोकारो जिला में आता है. इस ट्रेन के किराए को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं बताया गया है.

हटिया-सैंकी और हटिया पैसेंजर ट्रेन का विस्तार: हटिया से सैंकी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को बरकाकाना तक ले जाने की मांग लंबे समय से उठती रही है. उस ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. पिछले दिनों सिकंदराबाद में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर भी सहमति बनी है. इसके मुताबिक हटिया से सैंकी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को विस्तार देते हुए बरकाकाना तक चलाया जाएगा. इसका फायदा दरिदाग, हेहल, सिद्धवार और बरकाकाना के लोगों को मिलेगा. अब ट्रेन संख्या 08607 हटिया से सुबह 7.45 बजे खुलेगी और सुबह 10.45 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. यही ट्रेन 08608 नंबर के साथ बरकाकाना से दोपहर 12 बजे खुलेगी और शाम 3.05 बजे हटिया पहुंचेगी.

वहीं, एक दूसरी पैसेंजर ट्रेन संख्या 08617 शाम को 4.30 बजे हटिया से खुलेगी और शाम 7.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. यही ट्रेन 08618 संख्या के तहत शाम को 8 बजे बरकाकाना से खुलेगी और रात 10 बजकर 50 मिनट पर हटिया पहुंचेगी. इन ट्रेनों से सफर करने वाले लोकल पैसेंजर को काफी सहूलियत हो जाएगी.

रांची: झारखंडवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. साथ ही एक तकलीफ देने वाली भी खबर है. अच्छी खबर यह है कि बहुत जल्द रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ने वाली है. लेकिन रांची से पटना के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए में किसी तरह की कटौती नहीं होने जा रही है. चेयर कार से रांची से पटना जाने के लिए पूर्व निर्धारित 1,175 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2,110 रु. देने होंगे. वहीं पटना से रांची के लिए चेयर कार का भाड़ा 1,025 और एग्जीक्यूटिव क्लास का भाड़ा 1,930 रु. लगेगा.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: झारखंड को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा के बीच जल्द दौड़ेगी सेमी हाई स्पीड ट्रेन

रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने इसकी वजह भी बताई है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि रांची से पटना के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन की ओक्यूपेंसी (रिजर्व सीट की संख्या) का औसत 80 प्रतिशत से ज्यादा है. रेलवे बोर्ड सिर्फ वैसी ट्रेनों के किराए में कटौती को लेकर मंथन कर रहा है, जिन ट्रेनों में 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें खाली रह जाती हैं.

रही बात अच्छी खबर की तो ना सिर्फ रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी चल रही है बल्कि हटिया से सैंकी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को विस्तारित करते हुए बरकाकाना तक ले जाने की तैयारी की जा रही है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेन के संचालन, टाइमिंग और स्टॉपेज को लेकर सिकंदराबाद में 5 जुलाई से 7 जुलाई के बीच आईआरसीटीसी की हाई लेबल मीटिंग में प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जा चुका है.

रांची-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन के फायदे: वंदे भारत ट्रेन के जरिए रांची से हावड़ा का सफर महज 6 घंटा 35 मिनट में पूरा होगा. अगर कोई चाहे तो एक ही दिन में रांची से हावड़ा के बीच का सफर पूरा कर लेगा. खासकर व्यवसायी वर्ग के लिए यह ट्रेन बेहद मुफीद होगी क्योंकि रांची से हावड़ा पहुंचने के बाद करीब साढ़े तीन घंटा के अंतराल पर इसी ट्रेन से वापसी संभव हो जाएगी. अभी तक के प्रस्ताव के मुताबिक प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन संख्या 20881 सुबह 5.20 बजे रांची से खुलेगी और राजाबेड़ा और प्रधानखूंटा में स्टॉपेज के बाद सीधे सुबह 11.55 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी. इसी तरह हावड़ा से उसी दिन ट्रेन संख्या 20882 शाम को 15.30 (शाम 3.30 बजे) खुलेगी और रात 22.10 (रात 10.10 बजे) रांची पहुंच जाएगी. प्रधानखूंटा जंक्शन धनबाद रेल डिवीजन के अधीन धनबाद जिला में स्थित है. वहीं राजाबेड़ा रेलवे स्टेशन धनबाद रेल डिवीजन के अधीन बोकारो जिला में आता है. इस ट्रेन के किराए को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं बताया गया है.

हटिया-सैंकी और हटिया पैसेंजर ट्रेन का विस्तार: हटिया से सैंकी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को बरकाकाना तक ले जाने की मांग लंबे समय से उठती रही है. उस ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. पिछले दिनों सिकंदराबाद में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर भी सहमति बनी है. इसके मुताबिक हटिया से सैंकी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को विस्तार देते हुए बरकाकाना तक चलाया जाएगा. इसका फायदा दरिदाग, हेहल, सिद्धवार और बरकाकाना के लोगों को मिलेगा. अब ट्रेन संख्या 08607 हटिया से सुबह 7.45 बजे खुलेगी और सुबह 10.45 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. यही ट्रेन 08608 नंबर के साथ बरकाकाना से दोपहर 12 बजे खुलेगी और शाम 3.05 बजे हटिया पहुंचेगी.

वहीं, एक दूसरी पैसेंजर ट्रेन संख्या 08617 शाम को 4.30 बजे हटिया से खुलेगी और शाम 7.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. यही ट्रेन 08618 संख्या के तहत शाम को 8 बजे बरकाकाना से खुलेगी और रात 10 बजकर 50 मिनट पर हटिया पहुंचेगी. इन ट्रेनों से सफर करने वाले लोकल पैसेंजर को काफी सहूलियत हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.