रांचीः झारखंड में अब तक कुल 272 लोगों का सैंपल लिया गया है जिसमें 262 लोगों का रिपोर्ट आ चुका है और 10 लोगों का रिपोर्ट अभी प्रतीक्षारत है. वहीं एक शख्स का रिपोर्ट फिर से जांच के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- Corona Updates: झारखंड में अबतक कोविड-19 के एक भी मरीज नहीं
वहीं, कोराना को लेकर रिम्स प्रबंधन लगातार सजग है पिछले दिनों रिम्स प्रबंधन ने कोरोना मरीजों के उपचार के लिए कोरोना सेंटर भी शुरू कर दिया है. कोरोना को लेकर गठित टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार के अनुसार रिम्स पहुंचने वाले कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का इलाज कोरोना सेंटर में किया जाएगा. सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक में भी कोरोना के मरीजों के लिए इंटेंसिव केयर यूनिट बनाया गया है इसमें फिलहाल 20 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है. वहीं रिम्स प्रबंधन ने बैठक में यह निर्णय लिया कि जो भी डॉक्टर कोरोना से ग्रसित मरीजों का इलाज करेंगे वह अपने घर नहीं जाएंगे. पेइंग वार्ड के पांचवे तल्ले पर ही उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी.