रांची: झारखंड में टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही एनआईए ने नक्सली संगठन टीपीसी के जोनल कमांडर विकास गंझू के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. एनआईए की विशेष अदालत ने विकास गंझू के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, यूएपीए की धारा 17, 18, 21 और सीएलए एक्ट की धाराओं में चार्जशीट दायर की गई है.
यह भी पढ़ें: कहीं चूक न जाए गोल्ड का निशाना, झालमुढ़ी बेचने को मजबूर तीरंदाजी की नेशनल चैंपियन
विकास पर उगाही करने का आरोप
झारखंड के पलामू से 23 नवंबर 2017 को डीपीसी उग्रवादी श्याम भोक्ता के पास से 5 लाख रुपए नकद और हथियार समेत अन्य चीजें बरामद हुई थी. इस केस को एनआईए ने 9 जुलाई 2018 को टेक ओवर किया था. जांच में एनआईए ने पाया कि झारखंड और बिहार में सरकारी विकास योजनाओं के साथ-साथ व्यापारियों और ठेकेदारों से टीपीसी संगठन ने उगाही की थी. इन्हीं पैसों में से 5 लाख की रकम श्याम भोक्ता के पास से मिले थे. एनआईए की जांच के बाद टीपीसी उग्रवादियों उचित महतो, नागेश्वर गंझू, मुकेश गंझू, कोहराम, आक्रमण जी, लक्ष्मण गंझू और अमित सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी.
पूछताछ में करोड़ों की उगाही आई थी सामने
गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने 2 सितंबर 2020 को विकास को रिमांड पर लिया था. चतरा के रहने वाले विकास ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए थे. विकास पलामू के पाकी इलाके का जोनल कमांडर था. इस दौरान करोड़ों रुपए की उगाही संगठन की तरफ से की गई थी.