ETV Bharat / state

एनआईए ने तीन फरार नक्सलियों को घोषित किया वांटेड, कुकरूहाट हमले की जांच हुई तेज - Ranchi news

एनआईए की टीम ने सरायकेला कुकरूहाट मामले की जांच (Seraikela Kukruhat case investigation) तेज कर दी है. इसको लेकर सरायकेला और रांची के साथ साथ बिहार और बंगाल में एक साथ छापेमारी की.

NIA declares three absconding Naxalites wanted
एनआईए ने तीन फरार नक्सलियों को घोषित किया वांटेड
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:27 AM IST

रांचीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने सरायकेला के कुकरूहाट हमले की जांच (Seraikela Kukruhat case investigation) तेज कर दी है. बुधवार की देर रात एनआईए की टीम ने रांची और सरायकेला के साथ साथ बिहार और पश्चिम बंगाल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एनआईए टीम को कुछ महत्वपूर्व दस्तावेज मिले हैं. अधिकारी सूत्रों ने बताया कि नक्सल कांडों में फरार चल रहे है तीन हार्डकोर नक्सलियों को वांटेड सूची में शामिल किया गया है. वांटेड सूची में पूर्व विधायक रमेश सिंह मुंडा के हत्या का आरोपी गौरव मुंडा के साथ साथ कजेश और नागेश्वर शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः NIA Raid In Jharkhand: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए का छापा

झारखंड के पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में एनआईए ने रांची के बुंडू के गौरव मुंडा को वांटेड घोषित किया है. रमेश मुंडा हत्याकांड में एनआईए ने बुंडू के बारिहातू के रहने वाले गौरव की भूमिका पायी थी. इस मामले में कुख्यात कुंदन पाहन भी आरोपी है. हालांकि कुंदन ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं, लातेहार के लुकैया मोड़ मामले में एनआईए ने माओवादी कजेश गंझू को वांटेड घोषित किया है. साल 2019 में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान माओवादियों ने चंदवा के लुकैया मोड़ पर हमला किया, जिसमें चार पुलिसकर्मियों को मौत हो गई थी. इस मामले में एनआईए को कजेश की तलाश है. वहीं चतरा के टेरर फंडिंग केस में एनआईए ने टीपीसी नक्सली नागेश्वर गंझू को फरार घोषित किया है.

सरायकेला खरसावां कुकरूहाट बाजार में हमला कर पांच पुलिसकर्मियों की हत्या मामले की जांच एनआईए ने तेज कर दी है. बुधवार को पुलिसकर्मियों की हत्या और कारतूस लूटने के मामले में झारखंड के साथ कई ठिकानों पर एनआईए की टीम ने एक साथ छापेमारी की. छापेमारी में एनआईए को कई डिजिटल उपकरण हाथ लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है. एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच को लेकर बिहार के मुंगेर और बंगाल में भी छापेमारी की गई है वही सरायकेला में भी एनआईए की टीम तफ्तीश के लिए पहुंची थी.


भाकपा माओवादियों के जोनल कमांडर (वर्तमान में सरेंडर कर चुका है) महाराज प्रमाणिक के दस्ते ने सरायकेला-खरसावां के कुकरूहाट बाजार में 14 जून 2019 को पुलिस बल पर हमला किया था. पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर किए गए अचानक हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद माओवादी दस्ते ने दो पिस्टल, 70 राउंड गोली, तीन इंसास राइफल और उसकी 550 राउंड गोली, 10 मैगजीन, मोबाइल फोन, वायरलेस सेट आदि लूट लिए. इस मामले में पुलिस ने तिरूलडीह थाने में एफआईआर दर्ज की थी.

9 दिसंबर 2020 को एनआईए ने केस को टेकओवर किया था. इस मामले में एनआईए ने 14 माओवादी और माओवादी समर्थकों को नामजद आरोपी बनाया था. एनआईए ने मामले में एक करोड़ के इनामी केंद्रीय कमिटी सदस्य पतिराम मांझी उर्फ अनल, 15 लाख के इनामी महाराज प्रामाणिक (सरेंडर कर चुके), 10 लाख के इनामी अमित मुंडा, झारखंड पुलिस के समक्ष सरेंडर कर चुके माओवादी बोयदा पाहन, सुनील टुडू, बुधराम मार्डी, श्रीराम मांझी, नरेश लोहार, आलमगीर अंसारी, लखन सरदार, जोसफ पूर्ति, तबारक अंसारी, मंगल टोपनो, सोयना सिंह सरदार, जितराय मुंडा, राकेश मुंडा, नैना के खिलाफ चार्जशीट दायर किया.

रांचीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने सरायकेला के कुकरूहाट हमले की जांच (Seraikela Kukruhat case investigation) तेज कर दी है. बुधवार की देर रात एनआईए की टीम ने रांची और सरायकेला के साथ साथ बिहार और पश्चिम बंगाल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एनआईए टीम को कुछ महत्वपूर्व दस्तावेज मिले हैं. अधिकारी सूत्रों ने बताया कि नक्सल कांडों में फरार चल रहे है तीन हार्डकोर नक्सलियों को वांटेड सूची में शामिल किया गया है. वांटेड सूची में पूर्व विधायक रमेश सिंह मुंडा के हत्या का आरोपी गौरव मुंडा के साथ साथ कजेश और नागेश्वर शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः NIA Raid In Jharkhand: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए का छापा

झारखंड के पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में एनआईए ने रांची के बुंडू के गौरव मुंडा को वांटेड घोषित किया है. रमेश मुंडा हत्याकांड में एनआईए ने बुंडू के बारिहातू के रहने वाले गौरव की भूमिका पायी थी. इस मामले में कुख्यात कुंदन पाहन भी आरोपी है. हालांकि कुंदन ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं, लातेहार के लुकैया मोड़ मामले में एनआईए ने माओवादी कजेश गंझू को वांटेड घोषित किया है. साल 2019 में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान माओवादियों ने चंदवा के लुकैया मोड़ पर हमला किया, जिसमें चार पुलिसकर्मियों को मौत हो गई थी. इस मामले में एनआईए को कजेश की तलाश है. वहीं चतरा के टेरर फंडिंग केस में एनआईए ने टीपीसी नक्सली नागेश्वर गंझू को फरार घोषित किया है.

सरायकेला खरसावां कुकरूहाट बाजार में हमला कर पांच पुलिसकर्मियों की हत्या मामले की जांच एनआईए ने तेज कर दी है. बुधवार को पुलिसकर्मियों की हत्या और कारतूस लूटने के मामले में झारखंड के साथ कई ठिकानों पर एनआईए की टीम ने एक साथ छापेमारी की. छापेमारी में एनआईए को कई डिजिटल उपकरण हाथ लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है. एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच को लेकर बिहार के मुंगेर और बंगाल में भी छापेमारी की गई है वही सरायकेला में भी एनआईए की टीम तफ्तीश के लिए पहुंची थी.


भाकपा माओवादियों के जोनल कमांडर (वर्तमान में सरेंडर कर चुका है) महाराज प्रमाणिक के दस्ते ने सरायकेला-खरसावां के कुकरूहाट बाजार में 14 जून 2019 को पुलिस बल पर हमला किया था. पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर किए गए अचानक हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद माओवादी दस्ते ने दो पिस्टल, 70 राउंड गोली, तीन इंसास राइफल और उसकी 550 राउंड गोली, 10 मैगजीन, मोबाइल फोन, वायरलेस सेट आदि लूट लिए. इस मामले में पुलिस ने तिरूलडीह थाने में एफआईआर दर्ज की थी.

9 दिसंबर 2020 को एनआईए ने केस को टेकओवर किया था. इस मामले में एनआईए ने 14 माओवादी और माओवादी समर्थकों को नामजद आरोपी बनाया था. एनआईए ने मामले में एक करोड़ के इनामी केंद्रीय कमिटी सदस्य पतिराम मांझी उर्फ अनल, 15 लाख के इनामी महाराज प्रामाणिक (सरेंडर कर चुके), 10 लाख के इनामी अमित मुंडा, झारखंड पुलिस के समक्ष सरेंडर कर चुके माओवादी बोयदा पाहन, सुनील टुडू, बुधराम मार्डी, श्रीराम मांझी, नरेश लोहार, आलमगीर अंसारी, लखन सरदार, जोसफ पूर्ति, तबारक अंसारी, मंगल टोपनो, सोयना सिंह सरदार, जितराय मुंडा, राकेश मुंडा, नैना के खिलाफ चार्जशीट दायर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.